ETV Bharat / state

'तिल का तार बना रही भाजपा, केंद्र के इशारे पर साजिश', CM से इस्तीफा की मांग पर भड़के विजय चौधरी - वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

बिहार विधानसभा में आपत्तिजनक बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. इसके बाद भी भाजपा के नेता इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. भाजपा के विरोध पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बचाव करते हुए कहा कि केंद्र के इशारे पर भाजपा साजिश रच रही है.

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 2:17 PM IST

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार का विवादित बयान से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा का कहना है कि माफी पर्याप्त नहीं है, इस्तीफा चाहिए. भाजपा के इस बयान पर विजय कुमार चौधरी ने साजिश करने का आरोप लगाया है.

भाजपा पर साजिश करने का आरोपः बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को संबोधित किया. जब मीडिया ने भाजपा के बयान की चर्चा की तो उन्होंने भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ये लोग केंद्र के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं. जिस समय सीएम बयान दिए, विरोध क्यों नहीं किया गया.

सम्राट चौधरी ने किया था समर्थनः मीडिया ने पूछा कि जिस समय नीतीश कुमार बयान दे रहे थे, उस समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसका विरोध किया था. सम्राट ने कहा था कि 'आप गारजियन हैं, इस तरह का भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं'. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि कहां विरोध किया था. सीएम नीतीश कुमार तो बयान वापस ले लिए हैं तो अब किस बात का विरोध कर रहे हैं.

"कल कहां कोई विरोध किया था. जिस समय नीतीश कुमार बयान दिए उस समय किसी ने विरोध नहीं किया. अगले दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम अपने बयान को वापस ले लिए हैं तो अब किस बात का विरोध किया जा रहा है. इस्तीफा मांग रहे हैं, इसके पीछे सोंच क्या है? ये लोग बेचारे हैं, इनके बस में अपनी बात और एक्शन नहीं है. इसका मतलब है कि कहीं और से धागा खींचा जा रहा है." -विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

जाति गणना सफल होने से बेचैनीः इस दौरान विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब दोनों सदन में नीतीश कुमार ने यह बात कही, उस समय सभी लोग उपस्थित थे तो प्रोटेस्ट नहीं किया और आज उस बात को राजनीतिक रंग देने में लगे हुए हैं. जाति गणना सफल होने पर बीजेपी वालों का सिर चकरा रहा है. कल सदन में पिछड़ों अति पिछड़े दलित के आरक्षण को बढ़ाएं जाने की बात पर उन्हें बेचैनी हो गई है.

क्या बोले थे सीएम? मंगलवार को सदन में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए. नीतीश जनसंख्या नियंत्रण पर बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि शादी के बाद रात में क्या क्या होता है? सीएम ने कई और बातें कहीं जो लिखा नहीं जा सकता है. इसके बाद से लगातार विरोध किया जा रहा है. सीएम से इस्तीफा की मांग की जा रही है.

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटनाः बिहार में नीतीश कुमार का विवादित बयान से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा का कहना है कि माफी पर्याप्त नहीं है, इस्तीफा चाहिए. भाजपा के इस बयान पर विजय कुमार चौधरी ने साजिश करने का आरोप लगाया है.

भाजपा पर साजिश करने का आरोपः बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को संबोधित किया. जब मीडिया ने भाजपा के बयान की चर्चा की तो उन्होंने भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ये लोग केंद्र के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं. जिस समय सीएम बयान दिए, विरोध क्यों नहीं किया गया.

सम्राट चौधरी ने किया था समर्थनः मीडिया ने पूछा कि जिस समय नीतीश कुमार बयान दे रहे थे, उस समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसका विरोध किया था. सम्राट ने कहा था कि 'आप गारजियन हैं, इस तरह का भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं'. इस पर विजय चौधरी ने कहा कि कहां विरोध किया था. सीएम नीतीश कुमार तो बयान वापस ले लिए हैं तो अब किस बात का विरोध कर रहे हैं.

"कल कहां कोई विरोध किया था. जिस समय नीतीश कुमार बयान दिए उस समय किसी ने विरोध नहीं किया. अगले दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम अपने बयान को वापस ले लिए हैं तो अब किस बात का विरोध किया जा रहा है. इस्तीफा मांग रहे हैं, इसके पीछे सोंच क्या है? ये लोग बेचारे हैं, इनके बस में अपनी बात और एक्शन नहीं है. इसका मतलब है कि कहीं और से धागा खींचा जा रहा है." -विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

जाति गणना सफल होने से बेचैनीः इस दौरान विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जब दोनों सदन में नीतीश कुमार ने यह बात कही, उस समय सभी लोग उपस्थित थे तो प्रोटेस्ट नहीं किया और आज उस बात को राजनीतिक रंग देने में लगे हुए हैं. जाति गणना सफल होने पर बीजेपी वालों का सिर चकरा रहा है. कल सदन में पिछड़ों अति पिछड़े दलित के आरक्षण को बढ़ाएं जाने की बात पर उन्हें बेचैनी हो गई है.

क्या बोले थे सीएम? मंगलवार को सदन में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए. नीतीश जनसंख्या नियंत्रण पर बात कर रहे थे, उन्होंने कहा कि शादी के बाद रात में क्या क्या होता है? सीएम ने कई और बातें कहीं जो लिखा नहीं जा सकता है. इसके बाद से लगातार विरोध किया जा रहा है. सीएम से इस्तीफा की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.