पटना: बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Special Vigilance Unit) की लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी अभियान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार के समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन के तीन ठिकानों (Vigilance raid on samastipur sub registrar) पर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में उस कर्मचारी के ठिकानों से 73.5 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. साथ ही करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है. मणि रंजन वर्तमान में समस्तीपुर जिले के निबंधन कार्यालय में तैनात है.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान
स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में रजिस्ट्रार मणि रंजन के ठिकानों पर की गयी छापेमारी के दौरान पटना (Vigilance Raid in Patna) स्थित आवास से 60 लाख नगद, 32 लाख रुपए के एक फ्लैट के दस्तावेज, पत्नी सुनीता के नाम पर 55 लाख का फ्लैट का पता चला है. डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का ढाई कट्ठा जमीन के कागजात, पटना में ससुर के नाम से एक फ्लैट का छापे में खुलासा हुआ है.
इसके अलावा लाखों के गहने, फिक्स डिपाजिट, जीवन बीमा एवं रियल स्टेट में निवेश का प्रमाण का मिला है. वहीं, अभियुक्त के पास से कई पासबुक बरामद किये गये हैं जिससे एसबीआई सहित अन्य बैंक में निवेश का निवेश की जानकारी मिली है. जब्त कागजातों से प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने के साथ पता चला है कि उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति उस पर लगाये गये आरोप से करीब दोगुना है.
अभियुक्त मणि रंजन के समस्तीपुर आवास (Vigilance Raid in Patna) से डेढ़ लाख रुपए नगद एवं 8 लाख रुपये जमा के कागजात बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही स्कॉर्पियो, होंडा अमेज, टाटा नेक्सन कार बरामद किया गया है. अभियुक्त के मुजफ्फरपुर आवास से 12 लाख रुपए नगद मिलाा. इसके अलावा करोड़ों रुपए का 21 कमरे का विनायक होटल का पता चला है जो 2019 से बन रहा है. अब लगभग तैयार स्टेज में है. 22 लाख के दो दुकानों की जानकारी मिली है जिसमें दो सैलून चल रहे हैं.
एक कंपनी जग्गूसा नाम से चल रही है. कटिहार में तीन प्लॉट तथा तीन दुकानें हैं. इस प्रकार से पता चला है कि यह भ्रष्ट कर्मचारी जहां भी पदस्थापित रहा, वहां अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति बनायी. सिर्फ यही नहीं, उसने पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम पर निवेश तथा फर्जी कंपनी बनाकर काली कमाई को वैध करने की भी कोशिश की. यह अपने ड्राइवर के नाम पर इनकम टैक्स रिटर्न के रूप में 2 लाख भरता है.
दरअसल, विशेष निगरानी इकाई द्वारा सब रजिस्टार समस्तीपुर मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर उसके पटना, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर में छापेमारी हुई है. आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए मणि रंजन ने नाजायज तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. विशेष निगरानी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कटिहार में पदस्थापना के दौरान मणि रंजन ने अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों का निवेश किया है. इसकी आगे जांच होगी.
ये भी पढ़ें: गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP