ETV Bharat / state

AIG प्रशांत कुमार के पास धन-संपदा की है बहार, निगरानी की छापेमारी में मिल रहे रुपये-जेवरात - raid at residence of AIG in Siwan

आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने गुरुवार सुबह निबंधन के अधिकारी प्रशांत कुमार (AIG Prashant Kumar) के ठिकानों पर छापेमारी की. पटना, सिवान और मुजफ्फरपुर में एक साथ छापेमारी शुरू की गयी. प्रशांत कुमार के पटना स्थित अलखराज अपार्टमेंट आवास पर निगरानी की टीम जांच-पड़ताल कर रही है.

AIG प्रशांत कुमार
AIG प्रशांत कुमार
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:23 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के AIG प्रशांत कुमार के पटना, सिवान एवं मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर गुरुवार सुबह निगरानी की तीन टीमों ने एक साथ धावा बोला. आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर यह रेड पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार ने विभिन्न जगहों पर कार्य करने के दौरान अवैध ढंग से चल और अचल संपत्ति अर्जित की है. लगभग एक करोड़ अपने दोनों पुत्रों की पढ़ाई पर खर्च किए जाने का प्रमाण प्राप्त हुआ है. प्रशांत कुमार के बड़े लड़के की पढ़ाई कुछ वर्ष तक अमेरिका में हुई. वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. छोटा पुत्र कर्नाटक के एक निजी मेडिकल महाविद्यालय में थर्ड ईयर का छात्र है.

इसे भी पढ़ेंः सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां

पत्नी के नाम पर अकूत संपत्तिः छापेमारी के दौरान अभियुक्त के नाम पर पटना के बोरिंग रोड में दुकान का दस्तावेज मिला है. जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गयी है. सिवान के बसंतपुर में पत्नी प्रीति कुमारी के नाम पर प्लॉट मिला है. पत्नी के नाम पर धरारा कोठी, कदम कुआं पटना में एक प्लॉट खरीदा है. पत्नी के नाम पर ही गुड़गांव के सेक्टर 56 में 2005 में आवासीय प्लॉट 22 लाख 30 हजार में खरीदी थी. पुत्र स्वप्निल भारद्वाज के नाम पर एक प्लॉट विकासनगर उत्तराखंड में 2021 में 22 लाख 50 हजार में खरीदी थी. इसके अलावा एक फ्लैट पटना के बोरिंग रोड में भी है. इसकी कुल राशि एक करोड़ 86 लाख 500 रुपये है.

बैंकों और लॉकर में ये सब मिलाः अलावा बैंकों में परिजनों के नाम पर लगभग 80 लाख निवेश का भी पता चला है. प्रशांत कुमार के द्वारा एनएससी में लगभग 20 लाख रुपए निवेश किया गया. तलाशी के दौरान इनके पास से अभी तक 9 पासबुक एवं पटना के बोरिंग रोड में एक लॉकर का पता चला है. उनके पास से मिले गहने की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गयी है. अभियुक्त के पटना स्थित मकान की तलाशी के दौरान 2 लाख 40 हजार नगद जेवरात जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पूर्णिया SP दयाशंकर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

एआइजी हैं प्रशांत कुमारः प्रशांत कुमार तिरहुत डिवीजन मुजफ्फरपुर में एआइजी के पद पर कार्यरत हैं. सब रजिस्‍ट्रार और रजिस्‍ट्रार के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में 09 नवंबर को पटना स्थित विशेष निगरानी अदालत में इनपर प्राथमिकी दर्ज की गई. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद गुरुवार सुबह निगरानी की तीन विशेष टीमों ने एक साथ प्रशांत कुमार के पटना, सिवान एवं मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर धावा बोला.

पटना: मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के AIG प्रशांत कुमार के पटना, सिवान एवं मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर गुरुवार सुबह निगरानी की तीन टीमों ने एक साथ धावा बोला. आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर यह रेड पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार ने विभिन्न जगहों पर कार्य करने के दौरान अवैध ढंग से चल और अचल संपत्ति अर्जित की है. लगभग एक करोड़ अपने दोनों पुत्रों की पढ़ाई पर खर्च किए जाने का प्रमाण प्राप्त हुआ है. प्रशांत कुमार के बड़े लड़के की पढ़ाई कुछ वर्ष तक अमेरिका में हुई. वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. छोटा पुत्र कर्नाटक के एक निजी मेडिकल महाविद्यालय में थर्ड ईयर का छात्र है.

इसे भी पढ़ेंः सहायक जेल आईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, मिली रहीं नोटों की गड्डियां

पत्नी के नाम पर अकूत संपत्तिः छापेमारी के दौरान अभियुक्त के नाम पर पटना के बोरिंग रोड में दुकान का दस्तावेज मिला है. जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गयी है. सिवान के बसंतपुर में पत्नी प्रीति कुमारी के नाम पर प्लॉट मिला है. पत्नी के नाम पर धरारा कोठी, कदम कुआं पटना में एक प्लॉट खरीदा है. पत्नी के नाम पर ही गुड़गांव के सेक्टर 56 में 2005 में आवासीय प्लॉट 22 लाख 30 हजार में खरीदी थी. पुत्र स्वप्निल भारद्वाज के नाम पर एक प्लॉट विकासनगर उत्तराखंड में 2021 में 22 लाख 50 हजार में खरीदी थी. इसके अलावा एक फ्लैट पटना के बोरिंग रोड में भी है. इसकी कुल राशि एक करोड़ 86 लाख 500 रुपये है.

बैंकों और लॉकर में ये सब मिलाः अलावा बैंकों में परिजनों के नाम पर लगभग 80 लाख निवेश का भी पता चला है. प्रशांत कुमार के द्वारा एनएससी में लगभग 20 लाख रुपए निवेश किया गया. तलाशी के दौरान इनके पास से अभी तक 9 पासबुक एवं पटना के बोरिंग रोड में एक लॉकर का पता चला है. उनके पास से मिले गहने की कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गयी है. अभियुक्त के पटना स्थित मकान की तलाशी के दौरान 2 लाख 40 हजार नगद जेवरात जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पूर्णिया SP दयाशंकर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

एआइजी हैं प्रशांत कुमारः प्रशांत कुमार तिरहुत डिवीजन मुजफ्फरपुर में एआइजी के पद पर कार्यरत हैं. सब रजिस्‍ट्रार और रजिस्‍ट्रार के पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में 09 नवंबर को पटना स्थित विशेष निगरानी अदालत में इनपर प्राथमिकी दर्ज की गई. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद गुरुवार सुबह निगरानी की तीन विशेष टीमों ने एक साथ प्रशांत कुमार के पटना, सिवान एवं मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर धावा बोला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.