पटनाः पटना हाईकोर्ट के जिस एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निगरानी की टीम ने 8 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पटना हाई कोर्ट के आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार के आवास पर रेड ( Vigilance Raid on executive engineer house in patna ) चल रही है.
इसे भी पढ़ें- पटना में 8 लाख रिश्वत लेते एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार, सुबह-सुबह निगरानी ने दबोचा
बताया जाता है कि निगरानी की छापेमारी में पटना के कंकड़बाग स्थित नूतन अपार्टमेंट के अभियंता राजेश के फ्लैट से अब तक लाखों के गहने और कैश बरामद हुए हैं. छापेमारी अभी चल ही रही है. कितनी रकम और जेवरात की बरामदगी हुई, इसका अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है.
दरअसल, मंगलवार की सुबह-सुबह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोर पटना हाई कोर्ट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश कुमार को बिल क्लियर करने के नाम पर 8 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद इनके घर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार: इंजीनियर के ठिकानों पर छापे, 50 लाख नकद सहित करोड़ों के गहने बरामद
बता दें कि राजेश कुमार के खिलाफ निगरानी मुख्यालय में एक ठेकेदार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इंजीनियर सरकारी काम पूरा करने के बाद भी बिल क्लियर नहीं कर रहा है. बिल क्लियर करने के लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर उन्होंने रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था.
इसके बाद निगरानी मुख्यालय ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर को जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी सौंपी. इसके बाद डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने जांच शुरू की. इंजीनियर के बारे में पड़ताल शुरू की गई तो उनके कारनामों और भ्रष्टाचार में संलिप्तता उजागर हुई. अब निगरानी ने राजेश को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद, मंगलवार की सुबह आठ लाख रुपये रिश्वत लेते उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP