पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं. इस स्थिति में पटना में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक विवाह संपन्न होने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
ऑनलाइन निकाह
वीडियो में दूल्हा और दुल्हन ऑनलाइन शादी के बंधन में बंधे. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि काजी ने दूल्हा और दुल्हन का ऑनलाइन निकाह करवाया. वीडियो के विषय में कहा जा रहा है कि यह वीडियो पटना का है. जहां समनपुरा की लड़की का दिल्ली के गाजियाबाद के लड़के के साथ ऑनलाइन निकाह करवाया गया है. वीडियो में दोनों परिवार के लोग भी ऑनस्क्रीन बैठे दिखाई दे रहे हैं. निकाह के बाद दोनों परिवारों ने एक दूसरे को बधाई भी दी.
ऑनलाइन शादी कराने का फैसला
बताया जाता है कि पटना के समनपुरा के रहनेवाले हाजी मुहम्मद अलाउद्दीन की बेटी सादिया नसरीन का निकाह गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहनेवाले सैमुदुल हसन के बेटे दानिश रजा के साथ 23 मार्च को होनी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थी. लेकिन, कोरोना के बीच हुए लॉक डाउन के कारण दोनों परिवारों ने ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया.
लॉकडाउन की घोषणा
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्घि को देखते हुए यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. राज्य के शहरी इलाकों में सोमवार से लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने की कोशिश की जा रही है.