ETV Bharat / state

3 राज्यों के विधानसभा में बीजेपी की शानदार जीत, जश्न में डूबा बिहार BJP कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने मनाई दीपावली

BJP workers celebrating victory : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के साथ ही बिहार बीजेपी कार्यालय में उत्सव का माहौल नजर आ रहा है. यहां एक साथ कार्यकर्ताओं ने होली और दीपावली मनाई. एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई और जमकर आतिशबाजी की. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी कार्यालय में जश्न
बीजेपी कार्यालय में जश्न
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 5:12 PM IST

बीजेपी कार्यालय में जश्न

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता दिन में ही दीपावली मना रहे हैं. रविवार को चार राज्यों में चुनाव की गिनती जारी है. मतगणना में बीजेपी तीन राज्यों में लीड कर रही है. भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी को चुनाव में मिल रही जीत से कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और पटाखा फोड़कर जश्न मना रहे हैं.

जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता : तीन-तीन राज्यों में जीत मिलने के बाद बिहार बीजेपी उत्साहित है. प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक साथ होली और दिवाली मना रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को संजीवनी बूटी मिल गई है. तीन राज्यों में भारी जीत ने भाजपा के उत्साह को सातवें आसमान पर ला दिया है. चुनाव के नतीजे के बाद प्रदेश कार्यालय में उत्सवी माहौल हो गया कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी तो मिठाइयां बांटे जाने लगे.

दो घंटे तक लगातार होती रही आतिशबाजी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की. 2 घंटे तक प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी होती रही और भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम के नारे लगाते रहे. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जिस तरीके की जीत अभी मिली है. उससे भी बड़ी जीत लोकसभा चुनाव में मिलने वाली है.

2024 में बड़ी जीत का दावा : भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश के युवा मोर्चा और बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश हैं. पूरा देश आज भाजपा मय हो चुका है. 2024 में बीजेपी 400 से ज्यादा सीट लाने वाली है. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि देश की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नहीं चाहिए. वह सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर वोट देंगे, न कि जाति और धर्म के नाम पर.

ये भी पढ़ें : 'भाई नरेंद्र मोदी का जलवा है', शायराना अंदाज में जीतन राम मांझी ने दी PM को बधाई

बीजेपी कार्यालय में जश्न

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता दिन में ही दीपावली मना रहे हैं. रविवार को चार राज्यों में चुनाव की गिनती जारी है. मतगणना में बीजेपी तीन राज्यों में लीड कर रही है. भाजपा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी को चुनाव में मिल रही जीत से कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और पटाखा फोड़कर जश्न मना रहे हैं.

जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता : तीन-तीन राज्यों में जीत मिलने के बाद बिहार बीजेपी उत्साहित है. प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक साथ होली और दिवाली मना रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा को संजीवनी बूटी मिल गई है. तीन राज्यों में भारी जीत ने भाजपा के उत्साह को सातवें आसमान पर ला दिया है. चुनाव के नतीजे के बाद प्रदेश कार्यालय में उत्सवी माहौल हो गया कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी तो मिठाइयां बांटे जाने लगे.

दो घंटे तक लगातार होती रही आतिशबाजी: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की. 2 घंटे तक प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी होती रही और भाजपा कार्यकर्ता वंदे मातरम के नारे लगाते रहे. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि जिस तरीके की जीत अभी मिली है. उससे भी बड़ी जीत लोकसभा चुनाव में मिलने वाली है.

2024 में बड़ी जीत का दावा : भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे देश के युवा मोर्चा और बीजेपी कार्यकर्ता काफी खुश हैं. पूरा देश आज भाजपा मय हो चुका है. 2024 में बीजेपी 400 से ज्यादा सीट लाने वाली है. वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि देश की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नहीं चाहिए. वह सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर वोट देंगे, न कि जाति और धर्म के नाम पर.

ये भी पढ़ें : 'भाई नरेंद्र मोदी का जलवा है', शायराना अंदाज में जीतन राम मांझी ने दी PM को बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.