पटना: गायघाट बालिका गृह (Patna Gaighat Shelter Home) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शेल्टर होम संचालिका वंदना गुप्ता (Shelter Home Operator Vandana Gupta) पर आरोप लगाने वाली पीड़ित युवती ने नया खुलासा किया है. उसने कहा है कि वह वंदना गुप्ता को 4 हजार रुपए अदा करने के बाद अपने पति के साथ वहां से निकली थी, जिसकी जानकारी वंदना को भी थी. पीड़िता ने साफ तौर से बताया कि किस तरह से गायघाट के शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों के साथ वहां की संचालिका व्यवहार करती है.
ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता
वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बताया कि वंदना के इशारे पर उसके साथ कई बार घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया. खाने में नशे की गोली मिलाकर वह पीड़िता को बेहोश कर उसके साथ घिनौना कार्य करवाती थी. ऐसा न जाने शेल्टर होम में रहने वाली कितनी लड़कियों के साथ होता रहा है. पीड़िता ने कहा कि पहले वह आवाज उठाने से डरा करती थी लेकिन अब वह कमजोर नहीं है. वह वंदना गुप्ता की कारगुजारियों को उजागर कर उसे जल्द ही जेल की हवा खिलाएगी.
मीडिया के कैमरे पर अपना दर्द बयां करते हुए पीड़िता ने कहा कि उसका एक बच्चा भी है. जब उसने अपने ऊपर हो रहे शोषण की जानकारी उसके पति को दी तो शेल्टर होम पहुंचे उसके पति ने वंदना गुप्ता को 4 हजार रुपए दिए, तब जाकर वंदना गुप्ता ने उसके पति के साथ उसे शेल्टर होम से निकलने दिया. पीड़िता ने कहा कि जिस लड़की ने भी शेल्टर होम संचालिका वंदना गुप्ता की बात नहीं मानी उसका पता आज तक नहीं चला.
पीड़िता ने कहा कि शेल्टर होम में आने वाली लड़कियां अपना जीवन जीना चाहती है और वह भी शेल्टर होम में आने के बाद अपना जीवन बेहतर ढंग से जीना चाहती थी लेकिन इस शेल्टर होम में आने के बाद वंदना गुप्ता ने कहा था कि आती हो तुम लोग यहां पुलिस की मर्जी से और यहां से निकलोगी वंदना गुप्ता की मर्जी से.
ये भी पढ़ें: पटना के गायघाट शेल्टर होम में लड़कियों के शोषण मामले में संचालक पर हो सख्त कार्रवाई: पप्पू यादव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP