ETV Bharat / state

पटना: सड़कों पर बेवजह निकलने वालों पर प्रशासन सख्त, गाड़ियों को किया जा रहा है जब्त - पटना में गाड़ियों को किया जा रहा जब्त

पटना में सरकार की तरफ से लगाए गए लॉक डाउन का असर नहीं दिख रहा है. इसको लेकर अब पुलिस सख्त कदम उठा रही है. सही कारण के बिना सड़क पर नजर आ रही गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है.

vehicle will be seized in patna during lockdown
सड़कों पर बेवजह निकलने पर पुलिस प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:17 PM IST

पटना: लॉक डाउन की घोषणा के बावजूद बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है. पटना की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो लोगों को रोककर पूछ रहे हैं कि आप कहां जा रहे हैं. सिर्फ उन्हें ही जाने की इजाजत दी जा रही है, जो किसी इमरजेंसी सेवा से संबंधित हैं.

बड़ी संख्या में बाहर नजर आ रहे लोग
लॉक डाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है. सरकार की ओर से निर्धारित चुनिंदा सेवाओं जैसे बैंक, एटीएम, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया और पुलिस प्रशासन आदि से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं.

vehicle seized during lockdown in patna
लोगों को रोककर पूछताछ करती पुलिस

साथ ही बड़ी संख्या में गाड़ियां भी सड़क पर दौड़ती नजर आ रही हैं. इसे लेकर पटना जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को रोक कर पूछ रहे हैं कि आप सड़क पर क्यों घूम रहे हैं. गाड़ियों को रोका जा रहा है और लोगों से उनका आई कार्ड मांग कर देखा जा रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सुविधाओं में बिहार में पूर्णिया सबसे आगे, दो अस्पतालों को मिला 'लक्ष्य' सर्टिफिकेट

गाड़ियों को किया जा रहा जब्त
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर कुछ ऐसी ही स्थिति नजर आई. जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोककर पूछ रही है कि आप सड़क पर क्यों है. इस दौरान सही कारण के बिना सड़क पर नजर आ रही गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि अगर कोई इमरजेंसी ना हो तो आप भी सड़क पर ना निकलें. पूरी तरह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और अन्य लोगों में भी यह संक्रमण ना फैले.

पटना: लॉक डाउन की घोषणा के बावजूद बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है. पटना की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो लोगों को रोककर पूछ रहे हैं कि आप कहां जा रहे हैं. सिर्फ उन्हें ही जाने की इजाजत दी जा रही है, जो किसी इमरजेंसी सेवा से संबंधित हैं.

बड़ी संख्या में बाहर नजर आ रहे लोग
लॉक डाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है. सरकार की ओर से निर्धारित चुनिंदा सेवाओं जैसे बैंक, एटीएम, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया और पुलिस प्रशासन आदि से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं.

vehicle seized during lockdown in patna
लोगों को रोककर पूछताछ करती पुलिस

साथ ही बड़ी संख्या में गाड़ियां भी सड़क पर दौड़ती नजर आ रही हैं. इसे लेकर पटना जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को रोक कर पूछ रहे हैं कि आप सड़क पर क्यों घूम रहे हैं. गाड़ियों को रोका जा रहा है और लोगों से उनका आई कार्ड मांग कर देखा जा रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सुविधाओं में बिहार में पूर्णिया सबसे आगे, दो अस्पतालों को मिला 'लक्ष्य' सर्टिफिकेट

गाड़ियों को किया जा रहा जब्त
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर कुछ ऐसी ही स्थिति नजर आई. जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोककर पूछ रही है कि आप सड़क पर क्यों है. इस दौरान सही कारण के बिना सड़क पर नजर आ रही गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे अपील करता है कि अगर कोई इमरजेंसी ना हो तो आप भी सड़क पर ना निकलें. पूरी तरह घर में रहें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके और अन्य लोगों में भी यह संक्रमण ना फैले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.