पटना: पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इसका असर अब सब्जियों की कीमतों पर साफ दिखने लगा है. लोकल सब्जियां जहां अभी ज्यादा महंगी नहीं हुई है. वहीं ऐसी सब्जियां जो दूसरे राज्यों से आयात होकर बिहार पहुंचती हैं, इनकी दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्याज और कटहल काफी महंगे हो गए हैं. प्याज के बढ़े हुए दाम लोगों के आंसू निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कटिहार की बेटी साधना बनी सबसे कम उम्र की पैक्स अध्यक्ष, परिवार का मिला सहयोग
प्याज के दाम में बढ़ोतरी
सब्जी मंडी में जो ग्राहक पहुंच रहे हैं, उनका कहना है कि महंगाई के कारण थाली में से सब्जियां कम हो गई हैं. पटना के अंटा घाट सब्जी मंडी में सब्जी की खरीदारी कर रही महिला तनुजा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्याज के दाम काफी बढ़ रहे हैं.
"अन्य सब्जियां भी धीरे-धीरे महंगी होने लगी है. महंगाई का असर यह हो गया है कि पहले जो सब्जियां एक किलो खरीदते थे, अब उसे आधा किलो खरीद रही हैं. थाली में से सब्जियां कम हो गई है और महंगाई का एक प्रमुख कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हालिया दिनों में हुई बढ़ोतरी है. जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, अब यह डर लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महंगाई कहीं बेकाबू ना हो जाए"- तनुजा, ग्राहक
ये भी पढ़ें: भोजपुर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम
पिछले चार-पांच दिनों से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. पहले जहां 35 से 40 रुपये प्याज बिक रहे थे, अब वह 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. सफेद और लाल आलू 60 रुपये और 70 रुपये पसेरी के भाव बिक रहे हैं- रामजी गोप, दुकानदार
ये भी पढ़ें: कला संस्कृति विभाग को बजट से काफी उम्मीद, कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए चलाई जाएंगी कई योजनाएं
"आलू अभी लोकल है, इसलिए इसकी कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ रही है. लेकिन प्याज अन्य प्रदेश से आयात होकर बिहार पहुंचता है, इसकी कीमतों में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है. बंगाल से आने वाला प्याज पहले जो 35 से 40 रुपये के भाव बिकता था, वह अब 50 से 55 रुपये के भाव बिक रहा है. वही नासिक का प्याज जो 40 से 45 रुपये बिकता था, अब वह 55 से 60 रुपये के भाव से बिक रहा है"- धर्मवीर कुमार, सब्जी व्यवसायी