पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chowdhary) ने सोमवार को विभिन्न दलों के कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी. इनमें खगड़िया से विधानसभा का प्रत्याशी रहे ई धर्मेन्द्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दूबे, राजू पासवान, राजद के उदय यादव, जदयू के अंबिका सिंह और पंकज कुमार, जाप के रवि चौरसिया, फतुहा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी तथा पूर्व जिला पार्षद रहे सुधीर यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार का योगी.. आ गया सम्राट भैया', BJP कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए प्रदेश अध्यक्ष को बताया CM कैंडिडेट
सामाजिक न्याय सप्ताहः इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा अन्य पार्टियों से अलग है. यहां लोकतंत्र है. राजद में स्थापना काल से ही एक ही व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष है. इसके अलावे जदयू पॉकेट पार्टी है. नीतीश कुमार कभी इस पॉकेट से कभी उस पॉकेट से राष्ट्रीय अध्यक्ष निकालते रहते हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददता सम्मेलन में सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल तक पार्टी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी.
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चाः प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 6 अप्रैल को जिला, मंडल एवं बूथ स्तर पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस दिन जिला कार्यालय और मंडल कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा तथा बूथ अध्यक्षों के घरों पर पार्टी का झंडा लगाना है. इस दिन सुबह 08ः30 बजे कार्यक्रम स्थल पर सभी कार्यकर्ता एकत्र होंगे और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद जनसंघ काल के कार्यकर्ता एवं जेपी सेनानियों का सम्मान किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा एवं मोदी सरकार की उपलब्धियों की व्यापक चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः BJP Poster: 'कुर्सी कुमार जी बोरिया बिस्तर बांध लें..' बिहार में बीजेपी ने शुरू किया पोस्टर वार
जिला स्तर पर रोजगार परामर्श शिविरः 7 अप्रैल को युवा मोर्चा जिला स्तर पर रोजगार परामर्श शिविर एवं सहभोज का आयोजन करेगा. 8 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा आत्मनिर्भर भारत के तहत अनुसूचित वर्ग एवं जनजातीय युवाओं को आत्मनिर्भर करने हेतु जिला केंद्र पर सम्मेलन कर जागरूक करेगा एवं रोजगार से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. 9 अप्रैल को किसान मोर्चा प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाएगा.
अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ भोजः 10 अप्रैल को महिला मोर्चा विधानसभा स्तर पर अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ भोज का आयोजन किया जाएगा. 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर जिला एवं मंडल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावे 12 अप्रैल को चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा बस्तियों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. 13 अप्रैल को पार्टी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जलाशयों की सफाई और पौधरोपण करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar BJP: सम्राट चौधरी पर BJP ने क्यों लगाया दांव.. कुशवाहा वोट बैंक के आसरे 2025 में खिला पाएंगे 'कमल'?
अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर संगोष्ठीः सम्राट चौधरी ने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती है. इस मौके पर जिला एवं मंडल स्तर पर बाबा साहेब अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. सार्वजनिक स्थानों पर अम्बेडकर की प्रतिमाओं को साफ किया जाएगा और माल्यार्पण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की चर्चा करती है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर बिहार की जनता संकल्पित है.
जनता ऊब चुकी हैः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग वर्षों से एक ही व्यक्ति की सरकार देखकर ऊब चुकी है. प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, सिद्धार्थ शंभू, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, प्रदेश मंत्री अजय यादव, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह. विधान पार्षद एनके यादव, विधायक पवन यादव, विधायक प्रणव यादव, विधायक जेपी यादव, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट, राजेश कुमार झा आदि उपस्थित रहे.