ETV Bharat / state

Van Mahotsav 2023: नीतीश का मीडिया पर आरोप- 'आप लोगों पर तो एक ही पार्टी का कब्जा हो गया' - नीतीश मीडिया पर पक्षपात के आरोप

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री तेजप्रताप यादव भी उपस्थित थे. आयोजन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सचिवालय परिसर में किया गया था. पढ़ें, पूरी खबर.

वन महोत्सव 2023.
वन महोत्सव 2023.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 4:30 PM IST

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि 'आप लोगों पर तो एक ही पार्टी का कब्जा हो गया है'. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ये बातें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2023 के राज्यस्तरीय समारोह के शुभारंभ के बाद कहीं. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और विभागीय मंत्री तेजप्रताप यादव भी उपस्थित थे. आयोजन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सचिवालय परिसर में किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः World Environment Day: पर्यावरण दिवस पर नीतीश कुमार ने किया पौधारोपण, CM आवास में लगाए आम के पौधे

"बिहार में केवल 9% वन था, अब 12% हो गया है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वन क्षेत्र बढ़कर अब 15% हो गया है. आज जो शुरुआत की गई है तो अगले दो महीने के अंतर्गत चार करोड़ से ज्यादा पौधरोपण पूरे प्रदेश में होगा. मेरी चाहत है कि इसी साल यह काम कम से कम 97% पूरा हो जाए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पौधरोपण हर स्तर पर होगाः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का इलाका कम है और आबादी ज्यादा है. हम लोग कई जगहों पर पौधरोपण करा रहे हैं. पहले पेड़ कहीं नहीं दिखता था. अब सब जगह हरियाली दिखती है. हम लोग अभी सब जगह पर काम में लगे हुए हैं. पौधरोपण हर स्तर पर होगा. सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा में केवल पौधरोपण ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के जितने भी कार्यक्रम है जो हमने शुरू किया था उसमें कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे देखने के लिए ही की गई थी. लोगों की राय भी सुनी जाती है.

पौधा लगाने की अपीलः इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य के लोगों से अपील भी की है कि अपने परिसर एवं आसपास पौधा लगाकर इस अभियान में अपना योगदान दें. अगर कोई व्यक्ति इसके लिए इच्छुक हैं तो उसे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पांच पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति संबंधित वन प्रमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या 0612 222 6911 पर संपर्क कर सकते हैं.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री.

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि 'आप लोगों पर तो एक ही पार्टी का कब्जा हो गया है'. मुख्यमंत्री ने सोमवार को ये बातें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2023 के राज्यस्तरीय समारोह के शुभारंभ के बाद कहीं. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और विभागीय मंत्री तेजप्रताप यादव भी उपस्थित थे. आयोजन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सचिवालय परिसर में किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः World Environment Day: पर्यावरण दिवस पर नीतीश कुमार ने किया पौधारोपण, CM आवास में लगाए आम के पौधे

"बिहार में केवल 9% वन था, अब 12% हो गया है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वन क्षेत्र बढ़कर अब 15% हो गया है. आज जो शुरुआत की गई है तो अगले दो महीने के अंतर्गत चार करोड़ से ज्यादा पौधरोपण पूरे प्रदेश में होगा. मेरी चाहत है कि इसी साल यह काम कम से कम 97% पूरा हो जाए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पौधरोपण हर स्तर पर होगाः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का इलाका कम है और आबादी ज्यादा है. हम लोग कई जगहों पर पौधरोपण करा रहे हैं. पहले पेड़ कहीं नहीं दिखता था. अब सब जगह हरियाली दिखती है. हम लोग अभी सब जगह पर काम में लगे हुए हैं. पौधरोपण हर स्तर पर होगा. सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा में केवल पौधरोपण ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के जितने भी कार्यक्रम है जो हमने शुरू किया था उसमें कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे देखने के लिए ही की गई थी. लोगों की राय भी सुनी जाती है.

पौधा लगाने की अपीलः इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य के लोगों से अपील भी की है कि अपने परिसर एवं आसपास पौधा लगाकर इस अभियान में अपना योगदान दें. अगर कोई व्यक्ति इसके लिए इच्छुक हैं तो उसे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पांच पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति संबंधित वन प्रमंडल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या 0612 222 6911 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.