पटना: मोरवा राजद के नवनिर्वाचित विधायक रण विजय साहू को वैश्य महासभा मंच की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष व मोरवा राजद के नवनिर्वाचित विधायक रण विजय साहू ने कहा कि सभी जाति को टिकट मिलता है लेकिन वैश्य को टिकट से वंचित क्यों किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 11 को बिहार दौरे पर नए कांग्रेस प्रभारी, बोले- पार्टी में नहीं होगी कोई टूट, महागठबंधन भी अटूट
विधायक को सम्मान
सम्मान समारोह में विधायक ने कहा कि जिस देश मे 25%वैश्यों की आबादी हो, उसे राजनीति में हिस्सेदारी नहीं दिया गया. जबकि पैसा हमारा और सत्ता किसी और का है. आज तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस समाज को ठगने का काम किया है.
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा..
- आजादी के 74 साल होने के बावजूद वैश्य राजनीति पार्टी की बन्धुआ बनकर रह गई है.
- सभी जाति को टिकट मिलता है लेकिन वैश्य को टिकट से वंचित क्यों किया जाता है जबकि पैसा हमारा है तो सत्ता किसी और की क्यों.
- जो पार्टी वैश्य को राजनीतिक अधिकार देगा, वैश्य समाज उसी को समर्थन देगा.
- लगातार प्रदेश में टारगेट कर वैश्यों पर हमला होना दुर्भाग्यपूर्ण है.