ETV Bharat / state

पटना : रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन की कमी, टीकाकरण स्थगित - पटना रेलवे अस्पताल में वैक्सीन की कमी

पटना जंक्शन स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेल कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों को टीकाकारण कार्य फिलहाल बंद है. अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से टीका उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

रेलवे अस्पताल में वैक्सीन की कमी
रेलवे अस्पताल में वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:48 PM IST

पटना : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है कि सभी लोगों जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाए. लेकिन टीके की कमी से कई जगहों पर फिलहाल वैक्सीनेशन कार्य बंद है. इसी कड़ी में करबिगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन की कमी से टीकारण कार्य फिलहाल स्थगित है.

राज्य सरकार से नहीं मिल रहा वैक्सीन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वैक्सीन की कमी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेल कर्मियों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. क्योंकि अस्पताल में पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है. वहीं केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि बिहार सरकार रेलवे अस्पताल को वैक्सीन ही नहीं मुहैया करा रही है.

रेल अस्पताल में वैक्सीन की कमी
रेल अस्पताल में वैक्सीन की कमी

'किसी किसी दिन 20 से 25 की संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे में शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को कैसे वैक्सीनेशन होगा, फ्रंटलाइन वर्करों के लिए वैक्सीन लेना अति आवश्यक है.' :- राजेंद्र कुमार मीणा, स्वास्थ्यकर्मी

देखें वीडियो

रेलवे का दावा फेल
ऐसे में फ्रंटलाइन वर्करों के लिए रेलवे प्रशासन जो दावे कर रही है. वह फिलहाल फेल साबित हो रहा है. 18 प्लस के फ्रंटलाइन रेलवे वर्कर के रूप में दिन रात काम करते रहते हैं. लेकिन अभी तक 18 प्लस वाले लोगों के लिए केन्द्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं हो पाई है. जब पूर्व मध्य रेल जोन के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है. फिर राज्य के बाकी रेल अस्पतालों की क्या स्थिति होगी. हांलाकि अस्पताल के बड़े अधिकारी कैमरे पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

पटना : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है कि सभी लोगों जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाए. लेकिन टीके की कमी से कई जगहों पर फिलहाल वैक्सीनेशन कार्य बंद है. इसी कड़ी में करबिगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन की कमी से टीकारण कार्य फिलहाल स्थगित है.

राज्य सरकार से नहीं मिल रहा वैक्सीन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वैक्सीन की कमी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेल कर्मियों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. क्योंकि अस्पताल में पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है. वहीं केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि बिहार सरकार रेलवे अस्पताल को वैक्सीन ही नहीं मुहैया करा रही है.

रेल अस्पताल में वैक्सीन की कमी
रेल अस्पताल में वैक्सीन की कमी

'किसी किसी दिन 20 से 25 की संख्या में वैक्सीन उपलब्ध करायी जाती है. ऐसे में शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को कैसे वैक्सीनेशन होगा, फ्रंटलाइन वर्करों के लिए वैक्सीन लेना अति आवश्यक है.' :- राजेंद्र कुमार मीणा, स्वास्थ्यकर्मी

देखें वीडियो

रेलवे का दावा फेल
ऐसे में फ्रंटलाइन वर्करों के लिए रेलवे प्रशासन जो दावे कर रही है. वह फिलहाल फेल साबित हो रहा है. 18 प्लस के फ्रंटलाइन रेलवे वर्कर के रूप में दिन रात काम करते रहते हैं. लेकिन अभी तक 18 प्लस वाले लोगों के लिए केन्द्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं हो पाई है. जब पूर्व मध्य रेल जोन के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है. फिर राज्य के बाकी रेल अस्पतालों की क्या स्थिति होगी. हांलाकि अस्पताल के बड़े अधिकारी कैमरे पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.