पटना: प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों से वैक्सीन के शॉर्टेज होने की खबरें सामने आई. लेकिन राजधानी पटना के करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन जारी रहा. यहां शुक्रवार को सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण हुआ.
वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया 'वैक्सीन की कमी के कारण आज सिर्फ दूसरे डोज का टीकाकरण किया जा रहा है. टीका उपलब्ध होते ही सामान्य रूप से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.'
हालांकि रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन किया जा रहा है और बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रॉपर तरीके से गोल घेरा बनाया गया है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. बता दें कि इस अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्य से जुड़ा एक स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.