ETV Bharat / state

Uttarakhand Police Raids in Patna : उत्तराखंड पुलिस का पटना में छापा, करोड़ों की ठगी मामले में देर रात की कार्रवाई - Cyber Criminals of Patna

राजधानी पटना में उत्तराखंड पुलिस टीम (Uttarakhand Police Raids in Patna) ने स्थानीय थाना के सहयोग से देर रात एक साथ कई थाना क्षेत्र में की छापेमारी की है. यह छापेमारी उत्तराखंड के एक व्यापारी से एक करोड़ से ऊपर की ठगी करने के मामले में की गई है. उत्तराखंड पुलिस की टीम लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

उत्तराखंड पुलिस की पटना में छापेमारी
उत्तराखंड पुलिस की पटना में छापेमारी
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 7:28 AM IST

पटना: राजधानी पटना के साइबर अपराधी (Cyber Criminals of Patna) ने उत्तराखंड के एक व्यापारी से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है. इसी मामले में ठगों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड से पुलिस की टीम बीती रात पटना पहुंची और कई इलाकों में छापेमारी की. व्यापारी को ठगों ने ऑनलाइन फ्रेंचाइजी देने के बहाने ठगा है, जिसके पता लगने पर व्यपारी ने उत्तराखंड पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इसके तार बिहार से जुड़े पाए गए. अभी तक उत्तराखंड पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है.

पढ़ें-साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े

क्या है पूरा मामला: उत्तराखंड के व्यपारी ने किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया. इस दौरान गूगल पर फर्जी साइट से मिले नंबर पर संपर्क कर उस व्यपारी ने फ्रेंचाइजी के नाम पर उस कंपनी को 1 करोड़ से अधिक की रकम जमा कर दी. जब व्यापारी ने फ्रेंचाइजी की मांग शुरू की गई तो वह फ्रेंचाइजी देने के नाम पर टालमटोल करने लगा. संदेह होने पर उत्तराखंड के रहने वाले उस व्यापारी ने उसी कंपनी के ऑथराइज्ड लोगों से संपर्क किया तो उसे ठगे जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत उत्तराखंड पुलिस से की.

पटना के इन इलाकों में छापेमारी: उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही इस करोड़ो की ठगी पता चला, वह उत्तराखंड पुलिस की एक टीम लेकर पटना पहुंच गई. जिसके बाद पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र, पीरबहोर थाना क्षेत्र, जक्कनपुर थाना क्षेत्र और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र इलाके में देर रात तक आरोपितों की तलाश में छापेमारी की. दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने जब इस पूरे ठगी के नेटवर्क को खंगाला तो उसके तार राजधानी पटना से जुड़े पाए गए. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड पुलिस की टीम स्टडी के मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश में पटना पहुची थी.


पटना: राजधानी पटना के साइबर अपराधी (Cyber Criminals of Patna) ने उत्तराखंड के एक व्यापारी से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है. इसी मामले में ठगों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड से पुलिस की टीम बीती रात पटना पहुंची और कई इलाकों में छापेमारी की. व्यापारी को ठगों ने ऑनलाइन फ्रेंचाइजी देने के बहाने ठगा है, जिसके पता लगने पर व्यपारी ने उत्तराखंड पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इसके तार बिहार से जुड़े पाए गए. अभी तक उत्तराखंड पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है.

पढ़ें-साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े

क्या है पूरा मामला: उत्तराखंड के व्यपारी ने किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया. इस दौरान गूगल पर फर्जी साइट से मिले नंबर पर संपर्क कर उस व्यपारी ने फ्रेंचाइजी के नाम पर उस कंपनी को 1 करोड़ से अधिक की रकम जमा कर दी. जब व्यापारी ने फ्रेंचाइजी की मांग शुरू की गई तो वह फ्रेंचाइजी देने के नाम पर टालमटोल करने लगा. संदेह होने पर उत्तराखंड के रहने वाले उस व्यापारी ने उसी कंपनी के ऑथराइज्ड लोगों से संपर्क किया तो उसे ठगे जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत उत्तराखंड पुलिस से की.

पटना के इन इलाकों में छापेमारी: उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही इस करोड़ो की ठगी पता चला, वह उत्तराखंड पुलिस की एक टीम लेकर पटना पहुंच गई. जिसके बाद पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र, पीरबहोर थाना क्षेत्र, जक्कनपुर थाना क्षेत्र और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र इलाके में देर रात तक आरोपितों की तलाश में छापेमारी की. दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने जब इस पूरे ठगी के नेटवर्क को खंगाला तो उसके तार राजधानी पटना से जुड़े पाए गए. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड पुलिस की टीम स्टडी के मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश में पटना पहुची थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.