ETV Bharat / state

पटना: दिन से लेकर रात तक राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा - uproar outside rabri house

पटना स्थित राबड़ी आवास पर शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक हंगामा चलता रहा. दरअसल अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता अपने-अपने चहेते उम्मीदवार की टिकट की मांग कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह हंगामा निरंतर चल रहा है.

etv bharat
दिन से लेकर रात तक राबड़ी आवास के बाहर हंगामा
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:19 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी इन दिनों काफी तेज हो गई है. इसी कड़ी में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी में टिकट का दावा कर रहे हैं. वहीं टिकट की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. भारी संख्या में पहुंचे राजद समर्थक टिकट के लिए नारेबाजी करते नजर आए.

सुबह से लेकर शाम तक नारेबाजी
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से टिकट की मांग को लेकर हिलसा और तरैया से आए समर्थक राबड़ी आवास के बाहर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही अपने अपने नेता के लिए टिकट की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या मैं मौजूद राजद समर्थक बदस्तूर राबड़ी आवास के बाहर खड़े होकर अपने चहेते प्रत्याशी को टिकट देने की मांग करते नजर आ रहे हैं.

दिन से लेकर रात तक राबड़ी आवास के बाहर हंगामा.

अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता
आपको बता दें इससे पहले भी बिहार के अलग अलग विधानसभा क्षेत्र से राजद कार्यकर्ता लगातार अपनी पसंद के प्रत्याशियों को टिकट देने की मांग को लेकर कभी राजद कार्यालय तो कभी राबड़ी आवास के पास हंगामा करते नजर आए. आज इसी कड़ी में हिलसा सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों समर्थक लगातार राबड़ी आवास के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं.

लालू परिवार से नहीं मिला कोई आश्वासन
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार देने की मांग भी कर रहे हैं. तो वहीं कई स्थानों से वर्तमान विधायक को बदलने की मांग भी कर रहे हैं. हिलसा, कुर्था सहित कई स्थानों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाए जाने की कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं. घंटों नारेबाजी और हंगामा के बाद भी लालू परिवार से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिल रहा है.

टिकट कटवाने का भी लगा रहे हैं जुगाड़
रावड़ी आवास पर यह नजारा पिछले कई दिनों से है. उम्मीदवार अपने समर्थकों के सहारे पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं. तो वहीं विरोधी भी अपने तरीके से वर्तमान विधायक का टिकट कटवाने की जुगाड़ लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.