पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी में नगर निकाय चुनाव के बाद सोमवार को पहली बार सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की बोर्ड की मीटिंग (Board meeting in Masaurhi Municipal Council) की गई. पहले ही दिन मीटिंग में गतिरोध का सामना करना पड़ा. स्थाई सशक्त समीति द्वारा चुनी गई योजनाओं को लेकर वार्ड पार्षदों में विरोधाभास हुआ. पार्षद ने आरोप लगाया कि बिना वार्ड पार्षदों की सहमति से योजना को पास करा ली गई है. सभी वार्ड पार्षद इसे रद्द करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में डेंगू के डंक से सहमे लोग, 2 नवंबर से आमरण अनशन का ऐलान
नगर परिषद की पहली बैठक: नगर परिषद मसौढ़ी की आज पहली बोर्ड की मीटिंग में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड की विकास योजनाओं को लेकर पहुंचे थे. लेकिन जब मीटिंग शुरू हुई तो उस वक्त कहा गया कि 51 योजनाओं को पास करा लिया गया है. जिसकी राशि 8 करोड़ रुपये है. ऐसे में कई वार्ड पार्षदों ने इसका विरोध किया और हंगामा करने लगे. वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि इसमें किसी भी सदर्य की सहमति नहीं ली गई. मनमानी रवैया से पास करा लिया गया है.
बिना सहमति पास कराने का लगा आरोप: बिना सहमति के योजनाओं को पास कराने का विरोध कर रहे उर्वशी कुमारी, रेणु कुमारी, उज्ज्वल कुमार, रिंकू कुमार, शेखर कुमार आदि वार्ड पार्षदों ने कहा कि स्थाई सशक्त कमेटी द्वारा लिया गये योजना में प्रस्ताव संख्या दो को रद्द किया जाए, नहीं तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, यह मनमाना रवैया नहीं चलेगा.
बोर्ड की पहली मीटिंग में पहुंची विधायक रेखा देवी: बोर्ड की पहली मीटिंग में विधायक रेखा देवी भी शामिल होने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि इस शहर के विकास के लिए सभी वार्ड पार्षदों को एकजुट होना होगा, तभी शहर का विकास हो पाएगा. उन्होंने कहा कि वो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर कई योजनाओं पर चर्चा कर शहर का विकास करेंगे.
बोर्ड मीटिंग में कई मुद्दे पर हुई चर्चा: मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि सभी 34 वार्ड में समानांतर भाव से विकास होगा, लेकिन विरोध कर रहे उर्वशी कुमारी ने आरोप लगाया है कि मुख्य पार्षद मनमाना रवैया से स्थाई सशक्त समिति द्वारा योजना को पास करा रहे हैं, उसे रद्द नहीं किया जाएगा, तो वो लोग उसका विरोध करेंगे और इसका पुरजोर विरोध होगा और हाईकोर्ट तक जाएंगे. गौरतलब है कि मसौढ़ी शहर के विकास को लेकर जल जमाव, नल जल, लाइट, साफ-सफाई, तोरण द्वार, कूड़ा डंपिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी.