पटना: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पटना के राजीव नगर का है. जहां बुधवार की सुबह कार की टक्कर से 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और गुस्से में कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद से लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और जमकर हंगामा किया. सड़क जाम कर स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मृतक युवक की पहचान वैशाली जिले के भरतपुर निवासी 49 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है. वह राजीव नगर में सुशांत सिंह राजपूत चौक पर किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
ये भी पढ़ें- पटना: मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा, हिरासत में 84 किसान
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. इसके बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए तब जाकर पुलिस को बल प्रयोग कर मामले को शांत करवाना पड़ा. वहीं, इस मामले में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कार चालक की तलाश कर रही है.