पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर बिहार सरकार को घेरने की तैयारी में लगे हैं. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लए उपेंद्र कुशवाहा सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय की जमीन को लेकर कुशवाहा 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने वाले हैं. इसके लिए कुशवाहा ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें:- सड़क पर उतरे JAP समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उपेंद्र कुशवाहा अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए वह सहयोगी दल के नेताओं से भी संपर्क साधे रहे हैं. इस दौरान आरएलएपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
क्या है मामला?
दरअसल, केंद्र से स्वीकृत नवादा और औरंगाबाद के देव कुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन को लेकर उपेंद्र कुशवाहा कई बार नीतीश कुमार पर हमला भी बोल चुके हैं. वहीं, जिन जिलों में केंद्रीय विद्यालय नहीं है, वहां के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की बात कही है. हालांकि, अभी तक कुशवाहा को सहयोगी दलों के समर्थन की बात सामने नहीं आई है. लेकिन, देखना होगा कि इस मामले को लेकर सहयोगी दल उपेंद्र कुशवाहा का कितना साथ देता है.