ETV Bharat / state

कुशवाहा का फिर छलका 'नीतीश प्रेम', बोले- विपक्ष कर रहा सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी - नयी सरकार पर बयानबाजी

विपक्ष के लोग नीतीश सरकार पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. यह कहना है रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का. उनका नीतीश प्रेम छलकने लगा है. वे राजद-कांग्रेस के बयान को गलत बता रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि उपेन्द्र कुशवाहा कहीं एनडीए में तो नहीं जानेवाले.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:57 PM IST

पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्ष में बैठे लोग बिना मतलब के राज्य में बनी नई सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार नीतीश कुमार को जनादेश दिया है. राजद-कांग्रेस के लोग बयानबाजी कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. अभी उनको कुछ इंतजार करना चाहिए था. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद के लोग सरकार बनाने को लेकर दिवास्वप्न देख रहे हैं. जो कभी पूरा नहीं होगा.

नीतीश सरकार का कर रहे हैं बचाव

निश्चित तौर पर विपक्ष लागातर एनडीए गठबंधन और नीतीश सरकार पर बयानबाजी कर रहा है. ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश सरकार का बचाव करते नजर आए. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप भी एनडीए में जा रहे हैं? नीतीश कुमार का साथ दे रहे हैं? तो उन्होंने इस बात कहा कि ये मीडिया की उपज है. अगर मीडिया ने इस बात को उठाया है तो इसका जवाब मीडिया ही देगा.

देखें रिपोर्ट

कुशवाहा की रणनीति साफ नहीं

जिस तरह उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार का बचाव करते दिखे. राजद को लेकर कई तरह की बातें कही. उससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कुशवाहा का नीतीश प्रेम बढ़ा है. अब देखना यह है कि कुशवाहा अपनी पार्टी को लेकर क्या निर्णय लेते हैं. वे जदयू का दामन थामते हैं या बिहार में एकला चलो रे की रणनीति बना कर पार्टी को आगे बढ़ाते हैं.

पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्ष में बैठे लोग बिना मतलब के राज्य में बनी नई सरकार पर बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार नीतीश कुमार को जनादेश दिया है. राजद-कांग्रेस के लोग बयानबाजी कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं. अभी उनको कुछ इंतजार करना चाहिए था. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद के लोग सरकार बनाने को लेकर दिवास्वप्न देख रहे हैं. जो कभी पूरा नहीं होगा.

नीतीश सरकार का कर रहे हैं बचाव

निश्चित तौर पर विपक्ष लागातर एनडीए गठबंधन और नीतीश सरकार पर बयानबाजी कर रहा है. ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश सरकार का बचाव करते नजर आए. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप भी एनडीए में जा रहे हैं? नीतीश कुमार का साथ दे रहे हैं? तो उन्होंने इस बात कहा कि ये मीडिया की उपज है. अगर मीडिया ने इस बात को उठाया है तो इसका जवाब मीडिया ही देगा.

देखें रिपोर्ट

कुशवाहा की रणनीति साफ नहीं

जिस तरह उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार का बचाव करते दिखे. राजद को लेकर कई तरह की बातें कही. उससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कुशवाहा का नीतीश प्रेम बढ़ा है. अब देखना यह है कि कुशवाहा अपनी पार्टी को लेकर क्या निर्णय लेते हैं. वे जदयू का दामन थामते हैं या बिहार में एकला चलो रे की रणनीति बना कर पार्टी को आगे बढ़ाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.