पटना: जाति गणना में कथित विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर शनिवार 14 अक्टूबर को उपेंद्र कुशवाहा अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पटना की सड़कों पर उतरे. पटना के गांधी मैदान से राजभवन मार्च दौरान पुलिस ने उन्हें डाक बंगला चौराहा पर रोक लिया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा राजभवन जाने की मांग करते नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha की मांग- 'जातीय गणना रिपोर्ट से कंफ्यूज हैं लोग, सरकार फिर से कराए गणना'
"बिहार में जातीय गणना कराया गया अच्छी बात है, लेकिन जिस तरह की विसंगति उसमें है उसको दूर करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं. हम लोग राजभवन जाना चाहते हैं, जहां राज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद
सरकार हमारी बातें नहीं सुन रहीः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को सुनना होगा. यही शिकायत लेकर हमलोग राजभवन जाना चाह रहे हैं. राज्यपाल से मिलकर उन्हें बताएंगे कि जिस तरह से सरकार ने जातीय गणना का आंकड़ा पेश किया वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इसकी जो विसंगतियां है उसमें सुधार की जाए. लेकिन हमारी बात सरकार नहीं सुन रही है. यही कारण है कि हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं और राज भवन मार्च करने को मजबूर हुए हैं.
पूरे बिहार में आंदोलन करेंगेः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी तो पूरे बिहार में जातीय गणना के आंकड़े को लेकर हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक उसकी विसंगतियों को दूर नहीं किया जाएगा, पूरे बिहार में इसको लेकर हमारी पार्टी आंदोलन करेगी.
आंकड़ों में गड़बड़ी के लगाये थे आरोप: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बिहार में जो जातीय गणना हुई है उससे सभी जाति के लोग कंफ्यूज हैं. लोगों के कंफ्यूजन को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि उनके घर कोई भी गणना करने वाला आया ही नहीं और सरकार ने डाटा जारी कर दिया. उन्होंने सरकार से मांग की थी कि जल्द से जल्द फिर से इस तरह की गणना पूरे बिहार में करवायी जाए.
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप
इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप