पटना: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर रस्साकशी अब भी जारी है. हालांकि इसमें शामिल दल किसी तरह की दिक्कत से इनकार कर रहे हैं. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर बातचीत हो रही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी घटक दलों का पूरा सम्मान है.
कांग्रेसी नेताओं के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया नेताओं को पकड़कर कुछ बयान निकलवा लेती है लेकिन उसका कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीटों का ऐलान जल्द किया जाएगा. अभी तो फर्स्ट फेज में नामांकन की तिथि आज से शुरू हुई है और अगले एक सप्ताह तक नामांकन चलेगा इसलिए अभी कोई देरी नहीं है.
वहीं, एनडीए द्वारा सीटों के ऐलान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए से सीटों के बंटवारे की तुलना करना गलत है. उन्होंने कहा कि वह कहानी तो आपने सुनी होगी कछुआ और खरगोश की. शुरू में खरगोश आगे रहता है लेकिन जीत कछुए की होती है.