ETV Bharat / state

जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहाः RLJP - Upendra Kushwaha may join NDA

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शराबबंदी को लेकर दिये बयान के कारण इनदिनों राजनीतिक बयानबाजी की धूरी में हैं. विपक्ष उनके बयान काे मिसाइल की तरह इस्तेमाल कर नीतीश कुमार पर वार कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार काे एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अपनी उपेक्षा आहत उपेंद्र कुशवाहा जल्दी ही एनडीए में शामिल होंगे.

RLJP
RLJP
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 9:58 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार काे यह दावा किया कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा NDA के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. वे जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा कर सकते (Upendra Kushwaha will join NDA) हैं. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही उपेंद्र कुशवाहा को आगाह किया था कि नीतीश कुमार पहले भी दो बार धोखा दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'

उपेंद्र कुशवाहा को नुकसान उठाना पड़ाः राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण उपेंद्र कुशवाहा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. नीतीश कुमार ने उनको लालच में फंसा कर उनकी पार्टी को भी समाप्त कर दिया. नीतीश कुमार लव-कुश का नारा देकर विगत 17 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा कुशवाहा समाज और अति पिछड़े वर्गों की उपेक्षा की है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कुशवाहा समाज और अति पिछड़ो का सच्चा हितैषी सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन ही है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने शरबाबंदी पर बयान देकर नीतीश की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने कहा- महागठबंधन के सहयोगी भी कर रहे शराबबंदी का विरोध, नीतीश हो गए अप्रासांगिक

एनडीए ने उचित सम्मान दिया थाः भाजपा और एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को उचित सम्मान देकर केंद्र में मंत्री बनाया था. आज बिहार विधानसभा परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में कुशवाहा समाज के बड़े नेता सम्राट चौधरी संभाल रहे हैं. कुशवाहा समाज और पिछड़े और अति पिछड़ों के हक और अधिकार की लड़ाई को पूरी मजबूती से सदन में रख रहे हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री बनाया और जब उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो जदयू के बड़े नेताओं ने साजिश रचकर उपेंद्र कुशवाहा की दावेदारी का विरोध करा दिया.

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

नीतीश के सच्चे वारिसः अब नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने और उन्हीं को विरासत सौंपने की बात की जा रही है. सही मायनों में नीतीश कुमार के बाद उनकी विरासत का सच्चा व सही हकदार उपेंद्र कुशवाहा थे, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने संघर्ष के साथी जिन्होंने राजद के जंगलराज और आतंकवाद से बिहार को मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश कुमार का काफी साथ दिया और सहयोग भी किया था. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने में भी काफी सहयोग किया था.

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार काे यह दावा किया कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा NDA के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं. वे जल्द ही एनडीए गठबंधन में शामिल होने की घोषणा कर सकते (Upendra Kushwaha will join NDA) हैं. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही उपेंद्र कुशवाहा को आगाह किया था कि नीतीश कुमार पहले भी दो बार धोखा दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'

उपेंद्र कुशवाहा को नुकसान उठाना पड़ाः राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण उपेंद्र कुशवाहा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. नीतीश कुमार ने उनको लालच में फंसा कर उनकी पार्टी को भी समाप्त कर दिया. नीतीश कुमार लव-कुश का नारा देकर विगत 17 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा कुशवाहा समाज और अति पिछड़े वर्गों की उपेक्षा की है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कुशवाहा समाज और अति पिछड़ो का सच्चा हितैषी सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन ही है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने शरबाबंदी पर बयान देकर नीतीश की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

इसे भी पढ़ेंः सम्राट चौधरी ने कहा- महागठबंधन के सहयोगी भी कर रहे शराबबंदी का विरोध, नीतीश हो गए अप्रासांगिक

एनडीए ने उचित सम्मान दिया थाः भाजपा और एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को उचित सम्मान देकर केंद्र में मंत्री बनाया था. आज बिहार विधानसभा परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में कुशवाहा समाज के बड़े नेता सम्राट चौधरी संभाल रहे हैं. कुशवाहा समाज और पिछड़े और अति पिछड़ों के हक और अधिकार की लड़ाई को पूरी मजबूती से सदन में रख रहे हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में संलिप्त लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री बनाया और जब उपेंद्र कुशवाहा को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो जदयू के बड़े नेताओं ने साजिश रचकर उपेंद्र कुशवाहा की दावेदारी का विरोध करा दिया.

इसे भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

नीतीश के सच्चे वारिसः अब नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने और उन्हीं को विरासत सौंपने की बात की जा रही है. सही मायनों में नीतीश कुमार के बाद उनकी विरासत का सच्चा व सही हकदार उपेंद्र कुशवाहा थे, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने संघर्ष के साथी जिन्होंने राजद के जंगलराज और आतंकवाद से बिहार को मुक्ति दिलाने के लिए नीतीश कुमार का काफी साथ दिया और सहयोग भी किया था. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने में भी काफी सहयोग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.