कुशीनगर/पटना : हाटा कोतवाली पुलिस ने ट्रक से ले जाए जा रहे बिहार के 100 से अधिक मजदूरों को रोक (UP police stopped Bihar laborers) लिया. ट्रक को सील कर दिया गया. ट्रक मालिक और ठेकेदार की गलती के कारण मजदूरों और उनके परिजनों को पूरी रात सड़क के किनारे गुजारनी पड़ी. वहीं गुरुवार को पुलिस ने ठेकेदार से कहकर उन्हें बस के माध्यम से गन्तव्य के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में चिमनी पर बंधक बने 50 मजदूरों को कराया गया मुक्त, श्रम अधीक्षक की कार्रवाई
NH 28 पर रोका गया : उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर हादसे के बाद मालवाहक वाहनों से सवारियों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. उसके बाद भी सरकारी आदेशों को नजरअंदाज करके एक ट्रक बिहार पटना के रास्ते नालन्दा से उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर किसी भठ्ठे के लिए मजदूर ले जा रहा था. कुशीनगर के हाटा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर ट्रक को नेशनल हाईवे 28 पर रोक लिया और ट्रक को सीज कर दिया.
इसी दौरान मजदूर और उनके परिवार की महिलाएं-बच्चे पूरी रात सड़क के किनारे भूखे प्यासे बैठे रहे. मजदूरों ने बताया कि पुलिस ने दोपहर से ही ट्रक को कोतवाली में लाकर खड़ा कर लिया. मजदूर, महिला और बच्चे दोपहर से ही भूखे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. हम जाएं, तो कहां जाएं. मीडिया में बाते आने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने ठेकेदार से कहकर मजदूरों और उनके परिवार को बसों की सहायता से उनके गन्तव्य को भेजा.
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी मालवाहक वाहन से सवारी ढोने का प्रावधान नहीं है इसलिए ट्रक को सीज कर दिया गया है. मजदूरों को छोड़ दिया गया है.