ETV Bharat / state

फरवरी तक पूरा होगा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन: श्रम संसाधन मंत्री

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. अब 3 करोड़ 49 लाख मजदूरों के निबंधन का लक्ष्य फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.

फरवरी में होगा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का निबंधन
जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 5:26 PM IST

पटनाः पूरे देश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एक पोर्टल पर लाने के लिए ई-श्रम पोर्टल के जरिए निबंधन किया जा रहा है. बिहार में भी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हालांकि 3 करोड़ 49 लाख का जो लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करना था, वो राज्य में पंचायत चुनाव के कारण पूरा नहीं हो सका. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि राज्य के मजदूरों का फरवरी (Unorganized workers registration in bihar) के अंत तक निबंधन पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कहीं मिट ना जाए पुरखों का बहीखाता, खस्ताहाल पंजी पांडुलिपि को बचाने की कवायद शुरू

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का फरवरी के अंत तक निबंधन का लक्ष्य बढ़ाया गया है. अभी तक 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मजदूरों का निबंधन हो चुका है. राज्य में 3 करोड़ 49 लाख मजदूरों का निबंधन लक्ष्य दिसम्बर तक रखा गया था. लेकिन अब अगले माह तक निबंधन का डेट बढ़ाया गया है.

इसके लिए सभी जिलों के पदाधिकारियों को निबंधन में रफ़्तार लाने और सामान्य सर्विस सेंटर पर जाकर निबंधन प्रक्रिया को मॉनिटर करने को कहा गया है. ताकि उन्हें सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने ये भी बताया कि श्रमिकों के निबंधन के मामले में बिहार देश भर में तीसरे स्थान पर है. निबंधित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार हो रहा है. निबंधित मजदूरों को परिचय पत्र जैसे कार्ड से उन्हें देश में कहीं भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत 18 वर्ष से मजदूर और कामगारों का निबंधन किया जा रहा है. इन मजदूरों को निबंधन के लिए केवल आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आना होता है. इस योजना का लाभ आयकर दाता, पीएफ, ईपीएफ के लाभुक को नहीं मिल पाएगा. इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को जहां मनरेगा के तहत कार्य मिल सकेगा. वहीं किसी प्रकार का हादसा होने पर प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख की राशि भी दी जाती है.

बिहार के जो श्रमिक पोर्टल से जुड़ना चाहते है, वह कहीं भी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों को मोबाइल चलाने नहीं आता है, उनको भी विभाग के द्वारा ई श्रमिक पोर्टल से जोड़ा जाएगा.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
  • सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा.
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है.
  • स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता मिलेगा.
  • गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा दी जाएगी.
  • मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि प्रदान की जाएगी.
  • बच्चे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिलेगी.
  • केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा.

जानें- क्या है ई श्रम कार्ड की सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
  • इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ESIC मेंबर स्टेटस दर्ज करें.
  • अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प को चुनें.
  • इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
  • फॉर्म पूरा भरे जाने पर आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन को क्लिक करें.
  • अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है.

    बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया था. इस पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य दैनिक मजदूरी करने वाले दुकानदार समेत अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 'एक देश एक पोर्टल' पर पंजीकरण कराकर डाटा मौजूद रखना है. साथ ही इसके जरिए कोशिश है कि सरकार की योजनाओं को सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ मिले. इसी दिशा में बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करा रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पूरे देश में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एक पोर्टल पर लाने के लिए ई-श्रम पोर्टल के जरिए निबंधन किया जा रहा है. बिहार में भी असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं मजदूरों का ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. हालांकि 3 करोड़ 49 लाख का जो लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करना था, वो राज्य में पंचायत चुनाव के कारण पूरा नहीं हो सका. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने जानकारी दी कि राज्य के मजदूरों का फरवरी (Unorganized workers registration in bihar) के अंत तक निबंधन पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कहीं मिट ना जाए पुरखों का बहीखाता, खस्ताहाल पंजी पांडुलिपि को बचाने की कवायद शुरू

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का फरवरी के अंत तक निबंधन का लक्ष्य बढ़ाया गया है. अभी तक 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मजदूरों का निबंधन हो चुका है. राज्य में 3 करोड़ 49 लाख मजदूरों का निबंधन लक्ष्य दिसम्बर तक रखा गया था. लेकिन अब अगले माह तक निबंधन का डेट बढ़ाया गया है.

इसके लिए सभी जिलों के पदाधिकारियों को निबंधन में रफ़्तार लाने और सामान्य सर्विस सेंटर पर जाकर निबंधन प्रक्रिया को मॉनिटर करने को कहा गया है. ताकि उन्हें सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने ये भी बताया कि श्रमिकों के निबंधन के मामले में बिहार देश भर में तीसरे स्थान पर है. निबंधित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार हो रहा है. निबंधित मजदूरों को परिचय पत्र जैसे कार्ड से उन्हें देश में कहीं भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत 18 वर्ष से मजदूर और कामगारों का निबंधन किया जा रहा है. इन मजदूरों को निबंधन के लिए केवल आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर आना होता है. इस योजना का लाभ आयकर दाता, पीएफ, ईपीएफ के लाभुक को नहीं मिल पाएगा. इस योजना के अंतर्गत मजदूरों को जहां मनरेगा के तहत कार्य मिल सकेगा. वहीं किसी प्रकार का हादसा होने पर प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख की राशि भी दी जाती है.

बिहार के जो श्रमिक पोर्टल से जुड़ना चाहते है, वह कहीं भी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों को मोबाइल चलाने नहीं आता है, उनको भी विभाग के द्वारा ई श्रमिक पोर्टल से जोड़ा जाएगा.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लाभ

  • भारत सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
  • ई-श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
  • सरकार की ओर से श्रमिकों के लिए लाई जाने वाली किसी भी सुविधा का सीधा लाभ मिल सकेगा.
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है.
  • स्वास्थ्य इलाज में आर्थिक सहायता मिलेगा.
  • गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उचित सुविधा दी जाएगी.
  • मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि प्रदान की जाएगी.
  • बच्चे की पढ़ाई में आर्थिक सहायता मिलेगी.
  • केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा.

जानें- क्या है ई श्रम कार्ड की सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
  • इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ESIC मेंबर स्टेटस दर्ज करें.
  • अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प को चुनें.
  • इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
  • फॉर्म पूरा भरे जाने पर आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन को क्लिक करें.
  • अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है.

    बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (e-shram portal) का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया था. इस पोर्टल का एकमात्र उद्देश्य दैनिक मजदूरी करने वाले दुकानदार समेत अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 'एक देश एक पोर्टल' पर पंजीकरण कराकर डाटा मौजूद रखना है. साथ ही इसके जरिए कोशिश है कि सरकार की योजनाओं को सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ मिले. इसी दिशा में बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करा रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.