पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने राज्य में अनलॉक-2 (Unlock-2 )का ऐलान कर दिया है. अनलॉक के दूसरे चरण में प्रतिबंधों में ढील दी गई है. 16 जून यानि कल से इस चरण की शुरुआत होगी. राज्य में अनलॉक-2 का प्रभाव 22 जून तक लागू रहेगा.
इसे भी पढे़ंः School-College Reopening: बिहार में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज
-
कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई। अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय 5 बजे अप0 तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान 6 बजे अप0 तक खुली रहेगी। रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 15, 2021
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनलॉक-2 की घोषणा खुद ट्वीट कर दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. अगले 1 सप्ताह तक अर्थात दिनांक 16.06.21 से 22.06.21 तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक, दुकाने एवं प्रतिष्ठान शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी. रात्रि कर्फ्यू संध्या 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक लागू रहेगा."
अनलॉक-2 की बड़ी बातें
- 16 जून से बिहार में अनलॉक-2 लागू
- सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
- सीएम नीतीश ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
- शाम 5 बजे तक खुलेंगे सभी कार्यालय
- दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी
- राज्य में जारी रहेगी नाइट कर्फ्यू
- प्रतिबंधों में दी गई है ढील
बिहार में कब-कब लगा लॉकडाउन?
लॉकडाउन-1 : 5 मई से 15 मई तक
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने 5 मई को सबसे पहले पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा था कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. लॉकडाउन के इसी चरण में सूबे में तमाम सेवाएं स्थगित कर दी गई. जिसे अब सिलसिलेवार शुरु किया जा रहा है.
लॉकडाउन-2 : 16 मई से 25 मई तक
लॉकडाउन-1 की मियाद खत्म होने से पहले ही 13 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी अवधि विस्तार कर दी था. लॉकडाउन-2 मेंं पहले चरण के प्रतिबंधों को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. यह 16 से 25 मई 2021 तक राज्य में प्रभावी था.
लॉकडाउन-3 : 26 मई से 1 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश ने 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. उन्होने कहा था कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ने के कारण बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया था.
लॉकडाउन-4 : 2 जून से 8 जून तक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. उस दौरान व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई थी.