ETV Bharat / state

पटना में बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस की गश्ती टीम को देखकर फरार - नौबतपुर बाजार के तीन मुहानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया

पटना के नौबतपुर थाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना (patna crime news) को अंजाम देने की कोशिश की. चोर बैंक की खिड़की तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी गश्ती पर निकली पुलिस की टीम को देखकर चोर बिना चोरी किए फरार हो गए. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक से कुछ भी चोरी नहीं की गई है.

बेंक में चोरी का प्रयास
बेंक में चोरी का प्रयास
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 1:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वो बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास (Bank robbery attempt in patna) किया. हालांकि मौके से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी चोर बिना चोरी किए ही फरार हो गए, घटना नौबतपुर थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अज्ञात चोरों ने किया बैंक में चोरी का असफल प्रयास

बैंक में चोरी की कोशिश: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर नौबतपुर बाजार के तीन मुहानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) में बीते देर रात को अज्ञात चोरों ने बैंक का खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए. लेकिन पुलिस की गश्ती टीम की भनक लगते ही सभी चोर बिना चोरी करें ही मौके से फरार हो गए. इधर बैंक की खिड़की टूटी देख गश्ती की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना थानाध्यक्ष एवं बैंक के अधिकारी को बताया.

अधिकारियों ने चोरी से किया इनकार: सूचना के बाद बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैंक के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बैंक में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है. लेकिन बैंक का खिड़की तोड़ा गया है. बैंक का लॉकर पूरी तरह से सेफ है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की गश्ती टीम के कारण एक बड़ी घटना होते होते बाल-बाल बच गई. वहीं घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"थाना से महज कुछ ही दूरी पर नौबतपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात चोरों के द्वारा बैंक का खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी चोर मौके से फरार हो गए. जिसके कारण बैंक में किसी तरह की चोरी की घटना नहीं हुई है. बैंक के अधिकारियों को सूचना दिया गया."- मो. रफीकुल रहमान, नौबतपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पटना: युवक के बैग से उचक्कों ने निकाले एक लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वो बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास (Bank robbery attempt in patna) किया. हालांकि मौके से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी चोर बिना चोरी किए ही फरार हो गए, घटना नौबतपुर थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: अज्ञात चोरों ने किया बैंक में चोरी का असफल प्रयास

बैंक में चोरी की कोशिश: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर नौबतपुर बाजार के तीन मुहानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) में बीते देर रात को अज्ञात चोरों ने बैंक का खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए. लेकिन पुलिस की गश्ती टीम की भनक लगते ही सभी चोर बिना चोरी करें ही मौके से फरार हो गए. इधर बैंक की खिड़की टूटी देख गश्ती की टीम मौके पर पहुंची और पूरी घटना थानाध्यक्ष एवं बैंक के अधिकारी को बताया.

अधिकारियों ने चोरी से किया इनकार: सूचना के बाद बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बैंक के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बैंक में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है. लेकिन बैंक का खिड़की तोड़ा गया है. बैंक का लॉकर पूरी तरह से सेफ है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की गश्ती टीम के कारण एक बड़ी घटना होते होते बाल-बाल बच गई. वहीं घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"थाना से महज कुछ ही दूरी पर नौबतपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अज्ञात चोरों के द्वारा बैंक का खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया गया. हालांकि पुलिस की गश्ती टीम को देखते ही सभी चोर मौके से फरार हो गए. जिसके कारण बैंक में किसी तरह की चोरी की घटना नहीं हुई है. बैंक के अधिकारियों को सूचना दिया गया."- मो. रफीकुल रहमान, नौबतपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पटना: युवक के बैग से उचक्कों ने निकाले एक लाख रुपये, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.