पटना: दानापुर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव शाहपुर बांध के पास से बरामद किया है. वहीं, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. मृतक व्यक्ति का शव दानापुर छावनी परिषद के अंतगर्त शाहपुर बांद के पास मनेर सबडिवीजन सिंचाई विभाग के पास से बरामद हुआ.
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दानापुर पुलिस मृतक की पहचान के लिए छानबीन कर रही है.
वहीं, प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मौत ठंड के कारण बताई जा रही है. पुलिस ने शव को दानापुर अनुमंडल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. वहीं, शव की पहचान होने के बाद परिजन शव ले जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन शिनाख्त के लिये घटना स्थल के आसपास पूछताछ कर रही है.
वहीं, पुलिस आसपास के थानों में भी अधेड़ उम्र के व्यक्ति के गुमशुदगी की रिपोर्ट को आधार पर भी मामले की छानबीन कर रही है.