ETV Bharat / state

पटना में जिला प्रशासन की अनुठी पहल, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों की ले रहे खबर - आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष

पटना में प्रशासन की ओर से आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉलिंग और फोन कॉल के माध्यम से बातचीत की जा रही है. इस दौरान उन्हे कई तरह की जानकारी दी जा रही है.

Direct talk to patients through calling
कॉलिंग के माध्यम से मरीजों से सीधी बात
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:55 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल और डीएम ने जिला निबंधन और परामर्श केंद्र पर होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से मरीजों से सीधे बातचीत कर उनका हाल पूछा जाएगा. साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने के लिए होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियमित रूप से मरीजों से समन्वय स्थापित कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करने, दवा खाने और उपाय बरतने के लिए अवगत कराया जा रहा है.

आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से बातचीत
होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को सजग, सतर्क और सावधान रहने से संबंधित एहतियाती उपायों की जानकारी दी जा रही है. उन्हें अलग कमरे में सुरक्षित रहने, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने, अपने प्रयोग की गई सामग्री का उपयोग दूसरों की ओर से नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर साबुन से बार बार हाथ धोने और 2 गज की दूरी रखने की सलाह दी जा रही है.

दूरभाष नंबर पर करें संपर्क
होम आइसोलेशन के लिए स्थापित दूरभाष नंबर 0612-2508032 को प्रचारित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वीडियो कॉलिंग की सुविधा को सरल बनाने का निर्देश दिया गया है जिससे कि हर दिन मरीजों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके. आयुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग और चिकित्सा नियंत्रण कक्ष ( 0612-2249964) को भी डीआरसीसी में संचालित करने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क वाले व्यक्तियों से लगातार समन्वय स्थापित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने और आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया.

टीम पर्यवेक्षण के लिए डॉक्टर्स और प्रबंधक तैनात
होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे शांत होकर पॉजिटिव मरीजों से सीधा संवाद स्थापित करें. उन्हें आवश्यक परामर्श देकर उनका आत्मबल बढ़ाएं. आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष के वरीय अधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री अरुण झा और प्रभारी अधिकारी कुमारिल सत्यानंद को हर दिन के कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कई व्यक्तियों से फोन कर स्वयं ही बात की. टीम के पर्यवेक्षण के लिए डॉक्टर्स और प्रबंधक तैनात किए गए हैं.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल और डीएम ने जिला निबंधन और परामर्श केंद्र पर होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से मरीजों से सीधे बातचीत कर उनका हाल पूछा जाएगा. साथ ही उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने के लिए होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियमित रूप से मरीजों से समन्वय स्थापित कर उनमें आत्मविश्वास पैदा करने, दवा खाने और उपाय बरतने के लिए अवगत कराया जा रहा है.

आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से बातचीत
होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को सजग, सतर्क और सावधान रहने से संबंधित एहतियाती उपायों की जानकारी दी जा रही है. उन्हें अलग कमरे में सुरक्षित रहने, अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने, अपने प्रयोग की गई सामग्री का उपयोग दूसरों की ओर से नहीं करने, मास्क का प्रयोग करने, नियमित अंतराल पर साबुन से बार बार हाथ धोने और 2 गज की दूरी रखने की सलाह दी जा रही है.

दूरभाष नंबर पर करें संपर्क
होम आइसोलेशन के लिए स्थापित दूरभाष नंबर 0612-2508032 को प्रचारित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वीडियो कॉलिंग की सुविधा को सरल बनाने का निर्देश दिया गया है जिससे कि हर दिन मरीजों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके. आयुक्त ने कांटेक्ट ट्रेसिंग और चिकित्सा नियंत्रण कक्ष ( 0612-2249964) को भी डीआरसीसी में संचालित करने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क वाले व्यक्तियों से लगातार समन्वय स्थापित कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने और आवश्यक सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया.

टीम पर्यवेक्षण के लिए डॉक्टर्स और प्रबंधक तैनात
होम आइसोलेशन नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे शांत होकर पॉजिटिव मरीजों से सीधा संवाद स्थापित करें. उन्हें आवश्यक परामर्श देकर उनका आत्मबल बढ़ाएं. आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष के वरीय अधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री अरुण झा और प्रभारी अधिकारी कुमारिल सत्यानंद को हर दिन के कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने कई व्यक्तियों से फोन कर स्वयं ही बात की. टीम के पर्यवेक्षण के लिए डॉक्टर्स और प्रबंधक तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.