पटना: मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) राज्यभर के जिलों का दौरा कर रहे हैं. एक बार फिर अपने संपर्क यात्रा के तहत 11 सितंबर से तीन जिलों का दौरा करेंगे. आरसीपी सिंह 11 सितंबर को रोहतास (Rohtas) और कैमूर ( Kaimur) जिले का दौरा करेंगे. वहीं 12 सितंबर को वे बक्सर (Buxar) जिले में सपंर्क यात्रा के तहत पहुंचेंगे. इस दौरान दो दिनों की यात्रा में वे 40 से अधिक स्थानों पर जदयू (JDU) के सभी साथियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का मसौढ़ी में हुआ भव्य स्वागत, बोले- कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी
जेडीयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर को सुबह 8.30 बजे अपने पटना स्थित आवास से निकलकर 7 स्टैण्ड रोड पटना (भाया) बिहटा, कोइलवर, आरा, गरहनी एवं पीरो होते हुए मोहनी बॉर्डर (विक्रमगंज), शिवपुर हॉल्ट (विक्रमगंज), धावा पुल (विक्रमगंज), विक्रमगंज चैक (विक्रमगंज), पार्टी कार्यालय, पानीटंकी (विक्रमगंज), थाना चैक (विक्रमगंज), संझौली (संझौली), सुसाढ़ी (संझौली), नोखा (नोखा), बडांव (नोखा), अगरेर रामपुर नरेश (करगहर) पहुंचकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेंगे.
वहीं जिसके बाद आरसीपी सिंह सासाराम पार्टी कार्यालय, लोहिया चैक सासाराम नगर , बेदा , हउआ गेट (शिवसागर), शिवसागर, टिकारी (चेनारी), खुरमाबाद , कुदरा (चेनारी सीमा), कुदरा मोड़ (कुदरा), कुदरा बाजार कजहार पुल के पास, सोनहन (कैमूर), पूरब बस स्टैण्ड (भभुआ), कैमूर स्तंभ (कैमूर), होते हुए भभुआ अतिथिशाला पहुंचेंगे. इस दौरा इन जिलों में कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
जेडीयू प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने 12 सितंबर के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उस दिन आरसीपी सिंह सुबह 9 बजे भभुआ अतिथिशाला से प्रस्थान कर मोहनियां , रामगढ़ (रामगढ़), नुआंव , पजरांव बक्सर बॉर्डर , ईसापुर बाजार , बनारपुर (चैसा), बक्सर , दाल सागर (बक्सर), पुराना भोजपुर (डुमरांव), नया भोजपुर (डुमरांव), कृष्णा ब्रह्म (डुमरांव), ब्रह्मपुर चैरस्ता (ब्रह्मपुर), कुरेशर स्थान (ब्रह्मपुर) एवं कुरेशर स्थान से (भाया) बिहियां, आरा, कोइलवर, बिहटा होते हुए 7 स्टैण्ड रोड पटना वापस आयेंगे. इस दौरा इन जिलों में कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें - चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है