पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि 2024 तक देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है. पशुपति पारस ने आगे कहा कि देश में मैंने बहुत से प्रधानमंत्री देखे लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह काबिल और कर्मयोगी प्रधानमंत्री मैंने अभी तक नहीं देखा.
ये भी पढ़ें- हम प्रवक्ता दानिश रिजवान आरा कोर्ट के बाहर गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर रांची लेकर जाएगी झारखंड पुलिस
केंद्र की योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचा: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी का लोहा माना है. चाहे देश में नोटबंदी हो, कोरोनाकाल हो, देश के गरीब लोगों का 'वन नेशन वन कार्ड' के तहत एक साल तक मुफ्त राशन देने की बात हो प्रधानमंत्री की सभी योजनाएं गरीबों, पिछड़ों और दलितों तक पहुंची हैं. आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपए, गरीब लोगों के लिए मुफ्त में इलाज का मामला हो सभी जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचा.
"नीतीश को अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए यात्रा करनी चाहिए. उनको देश की यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है. महागठबंधन के कई नेता प्रधानमंत्री उम्मीदवारी की लाइन में खड़े हैं लेकिन 2024 में पीएम कैंडिडेट के लिए कोई वैकेंसी नहीं है."- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
नीतीश यात्रा पर बोले पशुपति पारस: पारस ने आगे कहा कि बिहार में सभी जिलों में मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज के साथ बिजली केन्द्र सरकार की ही देन है. इनके द्वारा दी जा रही सुविधाएं यहां के आम जनता तक पहुँच रही हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर पारस ने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शासनकाल में तेरह यात्राएं कर चुके हैं. लेकिन, इसका नतीजा क्या निकला वैसे मैं इनके यात्रा को शुभकामना और बधाई देता हूँ कि बिहार को करीब से देखने का मौका मिल रहा है. मुख्यमंत्री के नाते यात्रा करना कोई गुनाह नहीं है.
'जेडीयू को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए यात्रा करें नीतीश': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के देश की यात्रा पर पारस ने कहा कि ये अपने पार्टी को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए यात्रा करें. लेकिन इससे इनको कोई फायदा नहीं होगा. महागठबंधन के कई नेता प्रधानमंत्री के उम्मीदवारी के लिए लाइन में लगे हुए हैं, इन सभी नेताओं में त्याग की भावना नहीं है. पारस ने कहा कि एनडीए 2024 में एक तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी और दोबारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनडीए के सम्मानित प्रधानमंत्री बनेंगे.
महागठबंधन सरकार कुछ दिनों की मेहमान: आपसभी ने बिहार विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव को देखा, लेकिन नरेन्द्र मोदी के किये हुए कार्यो से प्रभावित होकर दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों ने एनडीए के पक्ष में अपना वोट किया. प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि उनके नेता पशुपति पारस ने बिहार में महागठबंधन सरकार पर कहा कि ये सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है, क्योंकि महागठबंधन में आपसी विवाद चरम पर है. महागठबंधन के कई नेता नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं.