पटना: राजधानी पटना में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities in Patna) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जहां सरकारी अस्पतालों में एक तरफ इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, वहीं सरकार की नीतियों के कारण प्राइवेट हॉस्पिटल की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पटना के बाईपास इलाके में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विस्टा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस मौके पर आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल और संस्थान के निदेशक डॉक्टर विश्वनाथ कुमार समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गया को 100 करोड़ की योजनाओं की सौगात, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों ने किया उद्घाटन
स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार: कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र और राज्य की सरकार ने अपनी नीतियां बदली है. जिसका परिणाम है कि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से विस्तार हो रहा है. प्राइवेट संस्थान भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. भारत सरकार देश में चिकित्सकों भी कमी को पूरा करने के लिए अगले 10 साल में भारी संख्या में चिकित्सक तैयार करने के लिए योजना पर काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य देश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का है.
सभी बीमारियों का इलाज: अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष और न्यूरोलॉजिस्ट विश्वनाथ कुमार ने बताया कि इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा. यहां गाइनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी समेत तमाम बीमारियों के एक्सपर्ट चिकित्सक बैठेंगे. अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि वे खुद न्यूरो सर्जन है, ऐसे में न्यूरो से जुड़ी बीमारियों में यह अस्पताल अपनी स्पेशलिटी रखेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब मरीजों का ख्याल करते हुए पटना के सभी प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में 25 फीसदी कम फीस रखा गया है. यह अस्पताल न्यूरो के क्षेत्र में पटना समेत पूरे प्रदेश में एक बड़ा अस्पताल बनकर उभरेगा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन, बोले- 'किसानों ने खेती का तरीका बदला तो बढ़ गई उपज'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP