पटनाः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (Atal Bihar Vajpayee Birth Anniversary) के बहाने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार के सुशासन के मॉडल पर तंज (Union Minister Nityanand Rai Attacked On CM Nitish Kumar) किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अटल बिहारी बाजपेयी की विचारधारा के बारे में बोलते हैं. उसके विचार धारा के बारे में सोचते नहीं हैं और उसे मानने का बात करते हैं, यह नजरिया ठीक नही है.
ये भी पढ़ें- अटल जयंती बहाना सीएम निशाना- 'आज नीतीश ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जिसे खुद वो जंगलराज बताते थे'
"अटल बिहारी बाजपेयी ने देश को आगे बढ़ाया है. समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाया. सबका साथ-सबका का विकास को लेकर बातें की. उनके विचारधारा में बात करने वालों को सोचना चाहिए. आजकल कुछ लोग ऐसे हैं कि उसके बारे में सोचते नहीं हैं और उनके विचारधारा के मानने का बात करते हैं. यह ठीक नहीं है." नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश आगे बढ़ा रहाः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज अटल जी की जयंती है. जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था. वह पूरा हो रहा है. खास करके भ्रष्टाचार को हटाने और पारदर्शिता से काम करने का संकल्प पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई में अब देश में आगे बढ़ रहा है.
भ्रष्टाचार पर भाजपा का जीरो टॉलरेंस हैः उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आम जनता के लिए किसानों के लिए जो योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला रहे हैं, उससे गरीबों-किसानों को फायदा हो रहा है. उसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. भ्रष्टाचार किस तरह से खत्म हो, इसका प्रयास भी किया जा रहा है. जिस रास्ते पर आज केंद्र सरकार चल रही है, वह अटल जी का बनाया हुआ मार्ग है. हमारी कोशिश भी है कि अब भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस दिख रहा है और सारे विभाग में पारदर्शिता दिख रहा है.
अटल पथ पर चलने का साहस होना चाहिएः जब नित्यानंद राय से पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अटल जी को अपना आदर्श बताते नजर आए हैं. इस पर नित्यानंद राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी आदमी जो अटल जी को अपने आदर्श मानते हैं, तो उन्हें अटल पथ पर चलने का साहस भी रखना चाहिए.