पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से पुलवामा का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल पाकिस्तान की असेंबली में पुलवामा हमले को लेकर जो चर्चा हुई. उसके बाद से बीजेपी सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमलावर है.
'राहुल गांधी देश से मांगे माफी'
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. पाकिस्तान की असेंबली में जिस तरह से इस मुद्दा पर चर्चा हुई. इससे यह प्रमाणित भी हो गया है.
पाकिस्तान ने भारत के डर से अभिनंदन को छोड़ा था .लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे थे .राहुल गांधी को ना तो देश के सैनिक पर भरोसा है ना ही सुरक्षा एजेंसियों पर उन्हें एतवार है. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए: धर्मेंद्र प्रधान
पाक असेंबली में उठा था पुलवामा अटैक का मामला
बीते दिनों पाकिस्तान असेंबली में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बयान दिया था कि 'अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत के खौफ में, भारत को खुश करने के लिए छोड़ा था'. वहीं, पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने भी बयान दिया कि उस समय पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था कि कहीं भारत अटैक न कर दे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है. पाकिस्तान असेंबली में उठे इस मुद्दे को बीजेपी ने हाथों-हाथ लिया और बिहार चुनाव में इसका भरपूर इस्तेमाल भी कर रही है.
क्या था मामला?
बता दें कि फरवरी 2019 में पाकिस्तान ने हमले के लिए अपने फाइटर जेट भारत में भेजे थे. जिसका जवाब देने के लिए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 में उड़ान भरी थी. इस दौरान अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया और वे पीओके में जा गिरे थे. जहां उनको पाकिस्तान की सेना ने पकड़ लिया था. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान पर भारत सरकार की ओर से काफी दबाव बनाया गया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटाया था.