ETV Bharat / state

दिल्ली: अश्विनी चौबे ने सफदरगंज अस्पताल का किया दौरा, कोरोना कमांडोज के लिए बजाई ताली

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:06 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने देश की राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना कमांडोज के लिए एक मिनट तक ताली भी बजाई. उन्होंने अस्तपताल अधीक्षक से कोरोना मामले के बारे में कई अहम जानकारियां भी ली.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

पटना/दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. मौको पर उन्होंने अस्पताल अधिक्षक और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ कोरोना के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों के और कोरोना से जंग के प्रति समर्पित लोगों के हौसला अफजाई के लिए एक मिनट ताली बजाकर अभिवादन भी किया.

कोरोना मरीजों के बारे में ली जानकारी
अश्विनी चौबे ने अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव और संभावित मरीजों के जांच परीक्षण और भर्ती होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए डॉक्टरों के साथ चर्चा भी की. केंद्रीय मंत्री ने रोगियों के सेवा में लगे चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में उन्होनें अस्पताल अधिक्षक को कई अहम निर्देश भी दिए.

पेश है एक रिपोर्ट

पूरे देश में बढ़ रहा है कोरोना प्रकोप
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में भी पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 31 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

पटना/दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. मौको पर उन्होंने अस्पताल अधिक्षक और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ कोरोना के मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कोरोना से लड़ रहे चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्य कर्मियों के और कोरोना से जंग के प्रति समर्पित लोगों के हौसला अफजाई के लिए एक मिनट ताली बजाकर अभिवादन भी किया.

कोरोना मरीजों के बारे में ली जानकारी
अश्विनी चौबे ने अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव और संभावित मरीजों के जांच परीक्षण और भर्ती होने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए डॉक्टरों के साथ चर्चा भी की. केंद्रीय मंत्री ने रोगियों के सेवा में लगे चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में उन्होनें अस्पताल अधिक्षक को कई अहम निर्देश भी दिए.

पेश है एक रिपोर्ट

पूरे देश में बढ़ रहा है कोरोना प्रकोप
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में भी पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29 सौ की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 31 मामले पॉजिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.