ETV Bharat / state

D.El.Ed शिक्षकों के लिए खुशखबरीः NIOS से 18 महीने का डीएलएड होगा मान्य - Teachers will get benefit of DLED degree

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस फैसले के बाद D.El.Ed शिक्षकों का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करने वाले सभी शिक्षकों को इस डिग्री का लाभ मिल सकेगा.

patna
डीएलएड शिक्षक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:58 AM IST

पटनाः बिहार के ढाई लाख शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों की डिग्री को लेकर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके बाद एनआईओएस से D.El.Ed करने वाले शिक्षकों के लिए आगे का रास्ता साफ हो गया है.

शिक्षकों को मिलेगा डिग्री का लाभ
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिया है. अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करने वाले सभी शिक्षकों को इस डिग्री का लाभ मिल सकेगा. पिछले कई महीनों से एनआईओएस शिक्षक अपनी डिग्री को लेकर परेशान थे, क्योंकि बिहार सरकार ने इन्हें प्राइमरी शिक्षकों के नियोजन में भाग लेने से मना कर दिया था.

patna
एनसीटीई

पटना हाईकोर्ट ने दिया था पक्ष में फैसला
इसके बाद पटना हाई कोर्ट में इन शिक्षकों ने अपील की थी. जिस पर फैसला सुनाते हुए पटना हाईकोर्ट ने इसी साल जनवरी महीने में आदेश जारी किया था कि एनआईओएस शिक्षकों की 18 महीने की डिग्री पूरी तरह मान्य है. इन्हें बिहार में प्राइमरी टीचर के नियोजन में भाग लेने का मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सुपर-30 से अलग होने के बाद बोले अभयानंद- संकल्प के खिलाफ गए एडी सिंह

डिग्री को मिली पूरी तरह से मान्यता
वहीं, इसके बाद भी खबर आ रही थी कि बिहार सरकार इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच जा सकती है. लेकिन अब जब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस डिग्री को पूरी तरह मान्यता दे दी है, ऐसे में बिहार के ढाई लाख शिक्षकों समेत पूरे देश में करीब 1400000 शिक्षकों को इस डिग्री का लाभ मिल सकेगा और वे कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे.

ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
ईटीवी भारत को प्राथमिकता से यह खबर दिखाने के लिए एनआईओएस शिक्षकों ने फोन करके धन्यवाद दिया है. इस फैसले पर खुशी जताते हुए मांग की है कि बिहार सरकार को अब जल्द से जल्द उन्हें प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन में आवेदन करने का मौका देना चाहिए. अब देखना है कि बिहार सरकार कब तक इन शिक्षकों के लिए 4 हफ्ते का समय देती है.

पटनाः बिहार के ढाई लाख शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों की डिग्री को लेकर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके बाद एनआईओएस से D.El.Ed करने वाले शिक्षकों के लिए आगे का रास्ता साफ हो गया है.

शिक्षकों को मिलेगा डिग्री का लाभ
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन को इस बारे में निर्देश भी जारी कर दिया है. अब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन करने वाले सभी शिक्षकों को इस डिग्री का लाभ मिल सकेगा. पिछले कई महीनों से एनआईओएस शिक्षक अपनी डिग्री को लेकर परेशान थे, क्योंकि बिहार सरकार ने इन्हें प्राइमरी शिक्षकों के नियोजन में भाग लेने से मना कर दिया था.

patna
एनसीटीई

पटना हाईकोर्ट ने दिया था पक्ष में फैसला
इसके बाद पटना हाई कोर्ट में इन शिक्षकों ने अपील की थी. जिस पर फैसला सुनाते हुए पटना हाईकोर्ट ने इसी साल जनवरी महीने में आदेश जारी किया था कि एनआईओएस शिक्षकों की 18 महीने की डिग्री पूरी तरह मान्य है. इन्हें बिहार में प्राइमरी टीचर के नियोजन में भाग लेने का मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सुपर-30 से अलग होने के बाद बोले अभयानंद- संकल्प के खिलाफ गए एडी सिंह

डिग्री को मिली पूरी तरह से मान्यता
वहीं, इसके बाद भी खबर आ रही थी कि बिहार सरकार इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच जा सकती है. लेकिन अब जब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस डिग्री को पूरी तरह मान्यता दे दी है, ऐसे में बिहार के ढाई लाख शिक्षकों समेत पूरे देश में करीब 1400000 शिक्षकों को इस डिग्री का लाभ मिल सकेगा और वे कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे.

ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
ईटीवी भारत को प्राथमिकता से यह खबर दिखाने के लिए एनआईओएस शिक्षकों ने फोन करके धन्यवाद दिया है. इस फैसले पर खुशी जताते हुए मांग की है कि बिहार सरकार को अब जल्द से जल्द उन्हें प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन में आवेदन करने का मौका देना चाहिए. अब देखना है कि बिहार सरकार कब तक इन शिक्षकों के लिए 4 हफ्ते का समय देती है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.