पटनाः केंद्रीय कृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा गुरुवार को है. बिहार के लखीसराय में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. दोपहर के 1ः20 बजे से शाम के 5ः05 बजे तक अमित शाह का कार्यक्रम तय किया गया है. अमित शाह का दौरा को लेकर चर्चा है कि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का क्षेत्र मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों को रिझाने का काम करेंगे. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar visit: अमित शाह के निशाने पर नीतीश के करीबी ललन सिंह, पुराने परिणामों ने बढ़ायी टेंशन
गांधी मैदान में होगा सभाः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा क्षेत्रों के कोर कमेटी की बैठक भी करेंगे. लखीसराय में गृहमंत्री अशोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. भाजपा और जदयू अलग होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह चौथी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इतने बजे पहुंचेंगे पटनाः केंद्रीय गृहमंत्री 1:20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 1:30 बजे लखीसराय के लिए रवाना होंगे. 2:05 बजे गृहमंत्री अशोक धाम मंदिर लखीसराय पहुंचेंगे. इसके बाद 2:10 से लेकर 2:55 बजे तक गृह मंत्री सांस्कृतिक विरासत दर्शन के तहत अशोक धाम संग्रहालय एवं संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत अशोक धाम के सभी सृष्टि के साथ बैठक करेंगे.
3:20 बजे से सभाः दोपहर 3:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री लखीसराय के गांधी मैदान सभास्थल पर पहुंचेंगे. 3:20 से 3:00 बजे तक मंत्री का संबोधन शुरू होगा और के 4:00 बजे धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा. 4:10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा के आवास सह विधानसभा प्रधान कार्यालय में मुंगेर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक करेंगे. उसके बाद 5:05 बजे लखीसराय के विधानसभा कार्यालय का दौरा करेंगे और फिर 5:15 बजे लखीसराय से पटना के लिए रवाना होंगे.