पटना: बिहार में राज्यसभा चुनाव के तहत सभी पांचों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. बुधवार को 3 बजे नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद सभी को जीत का प्रमाण पत्र मिल जाएगा. बिहार में इस चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल चुकी है.
'सभी नामांकन पर्चे सही पाए गए'
जनता दल यूनाइटेड की तरफ से हरिवंश और रामनाथ ठाकुर और बीजेपी की तरफ से विवेक ठाकुर इस बार राज्यसभा के उम्मीदवार हैं. 16 मार्च को ही सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हुई थी और सभी नामांकन पर्चे सही पाए गए. यानी अब चुनाव कराने की नौबत नहीं है. 18 मार्च को 3 बजे नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद पांच उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
राजद के ये दो उम्मीदवार पहुंचेंगे राज्यसभा
दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से प्रेमचंद्र गुप्ता और एडी सिंह इस बार राज्यसभा जा रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राजद के इस निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि राजद ए टू जेड की पार्टी है.