ETV Bharat / state

Buxar Crime: होली के दिन चाचा-भतीजे को पड़ोसी ने मारी गोली, भूमि विवाद में हुई फायरिंग से थर्राया इलाका - बक्सर में गोलाबारी

बिहार के बक्सर में गोलाबारी का मामला सामने आया है. होली के दिन ही पड़ोसी ने घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी है. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 10:24 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में होली के दिन गोलीबारी (Firing In Buxar) की घटना से इलाका थर्रा गया. इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना जिले के मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव की है. आपसी विवाद में पड़ोसी ने चाचा और भतीजे को गोली मार दी. चाचा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime : बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को पेट और पैर में मारी गोली, स्कूटी लूट कर फरार

दो पक्षों में तनावः घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है. जिसे देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में रामचंद्र यादव के परिवार का अपने पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने होली के दिन रामचंद्र यादव के दरवाजे पर पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. ठाकुर यादव (42) की मौत हो गई. वहीं राहुल यादव (15) को दो गोलियां लगी है. ठाकुर यादव के पिता का नाम रामचंद्र यादव और राहुल के पिता का नाम बाउल यादव है.

हमलावर फायरिंग करते फरारः गोलीबारी की इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चौगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ठाकुर यादव को मृत घोषित कर दिया गया. राहुल यादव की गंभीर हालत देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों परिवारों के बीच पुराना भूमि विवाद है. लेकिन किसे पता था कि इस तरह से हमला हो जाएगा. हमला हो जाए. जैसे ही दो लोगों को गोलियां लगी हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

बक्सरः बिहार के बक्सर में होली के दिन गोलीबारी (Firing In Buxar) की घटना से इलाका थर्रा गया. इस गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना जिले के मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव की है. आपसी विवाद में पड़ोसी ने चाचा और भतीजे को गोली मार दी. चाचा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime : बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को पेट और पैर में मारी गोली, स्कूटी लूट कर फरार

दो पक्षों में तनावः घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है. जिसे देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में रामचंद्र यादव के परिवार का अपने पड़ोसियों से जमीन का विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने होली के दिन रामचंद्र यादव के दरवाजे पर पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी. ठाकुर यादव (42) की मौत हो गई. वहीं राहुल यादव (15) को दो गोलियां लगी है. ठाकुर यादव के पिता का नाम रामचंद्र यादव और राहुल के पिता का नाम बाउल यादव है.

हमलावर फायरिंग करते फरारः गोलीबारी की इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चौगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ठाकुर यादव को मृत घोषित कर दिया गया. राहुल यादव की गंभीर हालत देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों परिवारों के बीच पुराना भूमि विवाद है. लेकिन किसे पता था कि इस तरह से हमला हो जाएगा. हमला हो जाए. जैसे ही दो लोगों को गोलियां लगी हमलावर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.