पटना: मधुबनी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में सियासत जोरों पर है. इस कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक पर आरोपियों को बचाने का भी आरोप है. जिसके बाद एनडीए के घटक दल तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में अपराधी हो गए हैं बेखौफ, CM नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग: कांग्रेस
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, 'सत्ता सुख नहीं मिलने के कारण नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. मधुबनी की घटना में सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है और दोषी किसी भी हाल में नहीं बच पाएगा. यह सरकार न किसी को फंसाती है और ना ही किसी को बचाती है.'
विनोद नारायण झा का किया बचाव
बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा पर आरोपियों के बचाने को लेकर लगे आरोप पर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी विधायक का बचाव करते दिखे. उन्होंने कहा 'विनोद नारायण झा दिल्ली में दमाद का इलाज करा रहे हैं, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जहां घटना हुई है वह उनका विधानसभा क्षेत्र भी नहीं है. उनका नाम पूरे मामले में घसीटना ठीक नहीं है. यह बेबूनियाद है.'
बता दें कि मधुबनी कांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा की आज गिरफ्तारी हुई है. उसके बाद से राजनीतिक दलों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है.