ETV Bharat / state

PMCH के सभी विभागों में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत - रेडियोलोजी विभाग

पीएमसीएच में मंगलवार से सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले डीएमसीएच में मात्र रेडियोलॉजी विभाग में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. इस कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेडियोलॉजी विभाग में आना पड़ता था.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:53 PM IST

पटना: राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल में मंगलवार से सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. इस नई सुविधा से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अब मरीज जिस विभाग में एडमिट होंगे, उसी विभाग में उनका अल्ट्रासाउंड हो पाएगा. बता दें कि इससे पहले डीएमसीएच में मात्र रेडियोलॉजी विभाग में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. इस कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेडियोलॉजी विभाग में आना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी.

6 महीनों में की 11 बैठकें
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार सिंह और उनके छह महीनों के प्रयासों का यह निष्कर्ष है कि पीएमसीएच के सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि इन 6 महीनों में उन्होंने 11 बैठकें की हैं. डॉ. विमल कारक ने बताया कि जीई कंपनी के जो इंचार्ज है. मिस्टर सक्सेना वह बेंगलुरु से यहां आकर इस समस्या को शॉर्ट आउट किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू
डॉ. विमल कारक ने बताया कि कंपनी की तरफ से 39 प्रोब अस्पताल को दिए गए हैं. जिनमें अस्पताल को 20 नि:शुल्क प्राप्त हुआ है और 19 प्रोब सब्सिडाइज्ड रेट पर अस्पताल को मिले हैं. उन्होंने बताया कि मशीन रविवार के दिन अस्पताल पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टर सक्सेना की देखरेख में सोमवार के दिन अस्पताल के सभी विभागों में प्रोब इंस्टॉल हुआ और मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा सभी विभागों में शुरू हो गई है.

पीएमसीएच में मौजूद 71 वेंटीलेटर मशीन
डॉ. विमल कारक ने बताया कि इसके पहले अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. इससे मरीजों को परेशानी होती थी. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में वर्तमान में 71 वेंटीलेटर मशीन है. सरकार की तरफ से अस्पताल में 100 वेंटीलेटर की व्यवस्था कराने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि बाकी 29 वेंटीलेटर मशीन के लिए सरकार के पास पत्र गया हुआ है और उम्मीद है जल्द ही पीएमसीएच में 100 वेंटीलेटर की व्यवस्था हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जितने भी वेंटिलेटर हैं. सभी सही तरीके से काम करते हैं.

पटना: राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल में मंगलवार से सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है. इस नई सुविधा से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अब मरीज जिस विभाग में एडमिट होंगे, उसी विभाग में उनका अल्ट्रासाउंड हो पाएगा. बता दें कि इससे पहले डीएमसीएच में मात्र रेडियोलॉजी विभाग में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. इस कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेडियोलॉजी विभाग में आना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी.

6 महीनों में की 11 बैठकें
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार सिंह और उनके छह महीनों के प्रयासों का यह निष्कर्ष है कि पीएमसीएच के सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि इन 6 महीनों में उन्होंने 11 बैठकें की हैं. डॉ. विमल कारक ने बताया कि जीई कंपनी के जो इंचार्ज है. मिस्टर सक्सेना वह बेंगलुरु से यहां आकर इस समस्या को शॉर्ट आउट किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी विभागों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू
डॉ. विमल कारक ने बताया कि कंपनी की तरफ से 39 प्रोब अस्पताल को दिए गए हैं. जिनमें अस्पताल को 20 नि:शुल्क प्राप्त हुआ है और 19 प्रोब सब्सिडाइज्ड रेट पर अस्पताल को मिले हैं. उन्होंने बताया कि मशीन रविवार के दिन अस्पताल पहुंचा. जिसके बाद डॉक्टर सक्सेना की देखरेख में सोमवार के दिन अस्पताल के सभी विभागों में प्रोब इंस्टॉल हुआ और मंगलवार से अल्ट्रासाउंड की सुविधा सभी विभागों में शुरू हो गई है.

पीएमसीएच में मौजूद 71 वेंटीलेटर मशीन
डॉ. विमल कारक ने बताया कि इसके पहले अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी. इससे मरीजों को परेशानी होती थी. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में वर्तमान में 71 वेंटीलेटर मशीन है. सरकार की तरफ से अस्पताल में 100 वेंटीलेटर की व्यवस्था कराने की बात कही गई थी. उन्होंने बताया कि बाकी 29 वेंटीलेटर मशीन के लिए सरकार के पास पत्र गया हुआ है और उम्मीद है जल्द ही पीएमसीएच में 100 वेंटीलेटर की व्यवस्था हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जितने भी वेंटिलेटर हैं. सभी सही तरीके से काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.