पटनाः जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना क्षेत्र में नबालिग लड़की के संग दो युवकों ने दुष्कर्म किया है. पीड़ित का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसको डरा-धमकाकर उसके संग ये घृणित काम किया है. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर न्याय की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: दुष्कर्म के दोषी को सश्रम कारावास की सजा
दोनों आरोपियों के पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए फोन लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच मे जुट गई है.
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी के फोन डिटेल निकालकर, एक टीम गठित की. ट्रेस किए गए लोकेशन से आरोपी फरार होने ही वाले ही थे कि उसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.