पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Alcohol Ban in Bihar) है. इसके बावजूद किसी न किसी इलाके से शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं रेल पुलिस की ओर से भी लगातार इन तस्करों को पकड़ने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पटना जंक्शन पर जीआरपी ने दो शराब तस्कर और एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा है. तस्कर के पास से 20 लीटर महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: पटना जंक्शन पर अलर्ट, हर शख्स पर रखी जा रही नजर
शराब तस्कर की पहचान बाढ़ अनुमंडल निवासी राहुल कुमार के रुप में की गई. वहीं इसके साथ ही पटना जंक्शन पर 5 बोतल के साथ दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दूसरा शख्स अमित जहानाबाद जिले के निवासी है. वहीं जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर आठ के पास से एक मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. चोर की पहचान प्रवीण कुमार जहानाबाद जिले के निवासी के रुप में की गई है. रेलेव स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर यात्रियों के बीच बैठे यात्रियों के मोबाइल लेकर भागने का प्रयास करने के दौरान में जीआरपी के टीम ने धर दबोचा है.
वहीं पटना जंक्शन पर गुरुवार को जीआरपी और आरपीएफ ने बम दस्ता के साथ सर्कुलेटिंग एरिया औषधि प्लेटफॉर्म बुकिंग काउंटर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. यात्रियों के बैगों की भी जांच की गईं. बता दें कि अचानक दरभंगा जंक्शन पर पार्सल रूम में हुए ब्लास्ट को लेकर लगभग बिहार के सभी स्टेशन अलर्ट पर हैं. सभी जगह लगातार जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पटना जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वायड की टीम की ओर से यात्रियों के बैग के साथ-साथ ट्रेनों की बोगियों की भी तलाशी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग, जीआरपी ने 9 संदिग्धों को पकड़ा