पटनाः पाटलिपुत्र खेल परिसर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बिहार के एथलेटिक्स गजेंद्र कुमार, हैंडबॉल के खिलाड़ी सिंटू कुमार का चयन भारतीय टीम में किया गया है. 7 जून से 27 जून तक जमर्नी में स्पेशल ओलिम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इसके साथ ही संदीप कुमार को कोच के रूप में चयन किया गया है, जो हमेशा इन दोनों खिलाड़ियों का मार्गदर्शन रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को पूरे तरीके से तैयार किया है जिससे कि मेडल लाकर बिहारी नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन कर सकें.
खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर शुभकामना दीः समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने तीनों खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर शुभकामना दी. तीनों खिलाड़ियों को जर्सी जूते और स्पोर्ट्स किट भी भेंट किए गए है. बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने कहा कि बिहार के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि स्पेशल ओलिम्पिक वर्ल्ड गेम में शामिल होने का बिहार के खिलाड़ियों को मौका मिला है. बिहार ही नहीं बल्कि देश के लिए अपनी प्रतिभा के बदौलत मेडल प्राप्त करने का काम करेंगे. इसमें 190 देशों के लगभग 7000 एथेलेट्स और उनके सहयोगी पार्टनर हिस्सा लेंगे.
200 खिलाड़ी ले रहे भागः शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग विशेष प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों की विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. भारत से इस प्रतियोगिता मैं 200 खिलाड़ी और 60 कोच हिस्सा ले रहे हैं और इनमें से दो खिलाड़ी और कोच बिहार से चुने गए हैं. बिहार के लिए बहुत ही खुशी की बात है. इससे राज्य के दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ेगा. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बिहार के खिलाड़ियों की हम सम्मान पूर्वक विदा कर रहे हैं. उसी तरह पदक जीतकर बिहार और देश का नाम रोशन कर लौटने पर हम सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत भी करेंगे.
दो खिलाड़ियों का हुआ चयनः कोच संदीप कुमार ने कहा कि साल 2015 में हमारे चार एथलेटिस ओलंपिक के लिए गए थे. यह ठीक ओलंपिक के तर्ज पर ही यह गेम है. 2019 में बिहार से किसी खिलाड़ी का चयन नहीं हो पाया था, लेकिन यह साल 2023 में 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि अब कंपटीशन बढ़ता जा रहा है. सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और दिमाग से खेल खेलना पड़ता है तो सफलता मिलती है. इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को हर तरीके से तैयार किया गया है, जिससे कि सफलता निश्चित ही मिलेगी.
"बड़े ही गर्व की बात है कि स्पेशल ओलिम्पिक वर्ल्ड गेम में शामिल होने का बिहार के खिलाड़ियों को मौका मिला है. भारत से इस प्रतियोगिता मैं 200 खिलाड़ी और 60 कोच हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ियों की हम सम्मान पूर्वक विदा कर रहे हैं. उसी तरह पदक जीतकर बिहार और देश का नाम रोशन कर लौटने पर हम सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत भी करेंगे." -रविंद्रण शंकरण, महानिदेशक, राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार