पटना: पटना-गया रेलखंड (Patna-Gaya Railway Line) का पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने इंजीनियरों की टीम के साथ विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण (Window Trailing Inspection) किया और अवैध रेलवे क्रासिंग को अविलंब बंद करने का निर्देश दिया. वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में संचालित पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों के अलावा 7 अगस्त से पाटलिपुत्र से बरौनी और पाटलिपुत्र से पटना के मध्य दो जोड़ी मेमो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री, कोरोना का भी नहीं है डर
03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमो स्पेशल 7 अगस्त से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 17:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21:15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमो स्पेशल 7 अगस्त से प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 6:15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10:15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 03292 पटना-पाटलिपुत्र मेमो स्पेशल 7 अगस्त से प्रतिदिन पटना से 15:45 बजे खुलकर 16:25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- मोबाइल छीनने का विरोध किया तो बदमाशों ने युवक को चलती ट्रेन से फेंका
पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा ने पटना-गया और गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया और रेलवे ट्रैक, रेल पुल, समपार फाटक और स्टेशन का मुआयना किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में आयोजित समीक्षा बैठक में भविष्य कार्ययोजनाओं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोननगर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना प्रगति की जानकारी ली.