पटना(दानापुर): लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने जांच कर दो मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से छिनतई के मोबाइल बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें..श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
मोबाइल स्नैचिंग के खिलाफ अभियान
पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले के लिए खिलाफ अभियान चलाकर दो मोबाइल स्नैचिंग करने वाले को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के मामले पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें.. बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस
'पिछले 4 जनवरी को सगुना मोड़ के पास श्वेता शर्मा से छिनतई मामले में शाहपुर थाने के मुबारकपुर निवासी दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पिछले 16 फरवरी को आनंद बाजार खटाल रोड में विकास कुमार से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था. गिरफ्तार दीपक और जितेंद्र से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है'.-अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष