पटना: दानापुर थाने के सगुना मोड़ पुरानी हवेली के पास बच्चों के विवाद मे दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी हो गई. इसमें दो लोग जख्मी हो गए हैं. घटना में जमकर लाठी-डंडे चले. पथराव हुई. इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. बताया जाता है कि मो. अरशद व लल्लू कुमार के बीच मारपीट शुरू हो गई थी. मारपीट बच्चे के झगड़े को लेकर हुई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
गोली लगने से एक जख्मी
इसी बीच दूसरे पक्ष के करीब दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे और रड से लैस लोगों ने हमला कर दिया. सभी ने जमकर तोड़-फोड़ की. कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए हैं. साथ ही गोलीबारी हुई है. जिसमें मो अरशद जख्मी हो गया है. जबकि लल्लू को हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया. जख्मी लल्लू को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मारपीट में दो के जख्मी होने की सूचना मिली है. किसी ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
स्थिति अब सामान्य
दानापुर सगुना पुरानी हवेली के पास दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलाबारी की घटना से इलाके में हड़कम्प मच गई. वहीं इस घटना में मो. अरशद और लल्लू कुमार घायल हो गए. जहां गोलीबारी में लल्लू कुमार को गोली लगी है. जिसे पीएमसीएच में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. थाना अध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि फिलहाल स्थिती सामान्य है. दोनों पक्षों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.