पटना: पटना एयरपोर्ट पर भी नई दिल्ली में चल रहे एयर शो का असर देखने को मिल रहा है. आज नई दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 8721 और विस्तारा की दिल्ली से पटना आने वाली विमान संख्या यूके 717 को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट पर आज इंडिगो की पहली विमान जो दिल्ली से आएगी वह 11:45 पर लैंड करेगी.
ये भी पढ़ें- बढ़ती ठंड का उड़ानों पर असर, पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण कई विमान डायवर्ट
दो विमानों को रद्द किया: दरअसल, नई दिल्ली में वायु सेना की एयर शो के कारण 26 जनवरी तक के लिए सुबह लगभग 12.30 बजे के सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सुबह में आने वाले स्पाइसजेट की विमान को 21 जनवरी तक रद्द किया गया है. जबकि सुबह में ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाली विस्तारा के विमान को 23 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.
काफी विमान देर से परिचालित: स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट सुबह में दिल्ली के लिए 9 बजकर 20 मिनट पर टेकऑफ करती थी. वहीं विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर टेकऑफ करती थी. इन दोनों विमानों को अगले कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं अगर बताएं तो आज स्पाइसजेट का विमान जो आज दोपहर 2बजकर 50 मिनट पर पुणे जानेवाली है. उसके बाद से कनेक्टिंग फ्लाइट से दुबई तक जानेवाली है. वह आज शुरुआत में ही विलंब से ऑपरेट होगी. यह विमान पटना एयरपोर्ट से शाम में 5 बजकर 20 मिनट पर पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. ऐसी संभावना जताई जा रही है.
कोहरे की वजह से अधिकाश विमानों पर असर: राजधानी पटना के अधिकांश विमानों के लिए विजिबिलिटी कम होने के कारण समस्याएं हो रही है. क्योंकि फ्लाइट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों के परिचालन में कभी कभी काफी विलंब हो रहा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली से पटना पहुंचने वाली को कोलकाता डायवर्ट (Spice jet flight Diverted Patna to kolkata) किया गया था. पटना एयरपोर्ट पर दोपहर में आने वाले विमान समय से परिचालित किए जाते है. लेकिन सुबह से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक ऐसे हालात होते हैं कि विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. धुंध और कोहरे का असर इस कदर से देखा जाता है कि लगातार इसके कारण हवाई परिचालन पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी