पटना: बिहार के दो डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है. इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. इन दोनों डीएसपी को पटना में पदास्थापित किया गया है.
बिहार सैन्य पुलिस 9 जमालपुर के डीएसपी भास्कर रंजन को पुलिस उपाधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्य बल पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह विभाग ने दो डीएसपी का किया ट्रांसफर
अगले आदेश तक पदास्थापित रहने का निर्देश
हालांकि बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षित शाखा की ओर से इन दोनों पदाधिकारियों को अपने नए स्थान पर अगले आदेश तक पदस्थापित रहने का निर्देश दिया गया है.