ETV Bharat / state

Patna News: पटना में दो शव मिलने से हड़कंप, मरने वालों में एक माले कार्यकर्ता - ETV Bharat news

पटना के फुलवारी में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. एक युवक का कुएं से मिला जबकि हसनपुरा नहर में एक माले कार्यकर्ता का शव मिला है. फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मिले दो शव
पटना में मिले दो शव
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 5:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी में उस समय सनसनी मच (Sensation after finding two dead bodies in Patna) गई. जब एक शव कुएं से युवक का शव मिला है. वहीं दूसरा शव हसनपुरा नहर माले कार्यकर्ता का लाश मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. कुएं से मिल शव की पहचान छोटू कुमार और नहर से भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : Patna News: होली के दिन दो युवकों को हथियार लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी से झगड़ा कर घर से लापता था युवक: स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि कल (बुधवार) रात से ही छोटू कुमार लापता था. सुबह कुएं से उसका शव बरामद किया गया. लोगों ने बताया कि उसका पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता था. लोग कयास लगा रहे हैं कि पत्नी से झगड़ा की वजह से कुएं में कूदकर जान दे दी है. बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जुगाड़ ठेला गाड़ी पलटने से भाकपा माले कार्यकर्ता की मौत: फुलवारी जानीपुर के हसनपुरा गांव के भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी जुगाड़ ठेला गाड़ी से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान हसनपुरा के पास नहर में गाड़ी पलट गई. उसकी ठेले से दबकर पन्नू मांझी की मौत हो गई. रात में जब घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसका शव हसनपुरा नहर में पड़ा मिला.

"शव बरामद किया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये एम्स लाई है. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं." - शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फ़ुलवारी शरीफ

"भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी जुगाड़ ठेला गाड़ी लेकर फुलवारी से लौट रहे थे. इसी दौरान उनका ठेले का बैलेंस बिगड़ गया और नहर में गिर गया. ठेले से दबकर उनकी मौत हो गई है. " -गुरुदेव दास, माले नेता

पटना: राजधानी पटना के फुलवारी में उस समय सनसनी मच (Sensation after finding two dead bodies in Patna) गई. जब एक शव कुएं से युवक का शव मिला है. वहीं दूसरा शव हसनपुरा नहर माले कार्यकर्ता का लाश मिला है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. कुएं से मिल शव की पहचान छोटू कुमार और नहर से भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें : Patna News: होली के दिन दो युवकों को हथियार लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी से झगड़ा कर घर से लापता था युवक: स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि कल (बुधवार) रात से ही छोटू कुमार लापता था. सुबह कुएं से उसका शव बरामद किया गया. लोगों ने बताया कि उसका पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता था. लोग कयास लगा रहे हैं कि पत्नी से झगड़ा की वजह से कुएं में कूदकर जान दे दी है. बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जुगाड़ ठेला गाड़ी पलटने से भाकपा माले कार्यकर्ता की मौत: फुलवारी जानीपुर के हसनपुरा गांव के भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी जुगाड़ ठेला गाड़ी से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान हसनपुरा के पास नहर में गाड़ी पलट गई. उसकी ठेले से दबकर पन्नू मांझी की मौत हो गई. रात में जब घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसका शव हसनपुरा नहर में पड़ा मिला.

"शव बरामद किया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये एम्स लाई है. आगे की कार्रवाई की जा रही हैं." - शफिर आलम, थानाध्यक्ष, फ़ुलवारी शरीफ

"भाकपा माले के कार्यकर्ता पन्नू मांझी जुगाड़ ठेला गाड़ी लेकर फुलवारी से लौट रहे थे. इसी दौरान उनका ठेले का बैलेंस बिगड़ गया और नहर में गिर गया. ठेले से दबकर उनकी मौत हो गई है. " -गुरुदेव दास, माले नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.